होम / मध्यप्रदेश / हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की मौत की जांच रिपोर्ट आई, मानवीय भूल बताया कारण
मध्यप्रदेश
नईदिल्ली । साल 2021 में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत उनकी पत्नी और 11 अन्य की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत की संसदीय समिति की रिपोर्ट आ गई है।संसद में पेश की गई रिपोर्ट में हादसे को मानवीय भूल बताया गया। रिपोर्ट में रक्षा संबंधी स्थायी समिति ने 13वीं रक्षा योजना अवधि के दौरान हुई भारतीय वायुसेना के विमान दुर्घटनाओं की संख्या के आंकड़े साझा किए हैं।इसमें दुर्घटनाओं की संख्या और उसका कारण बताया गया है।
रिपोर्ट में कुल 34 हादसों का जिक्र है, जिसमें 33वें नंबर पर एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर की दुर्घटना तारीख 8 दिसंबर, 2021 बताई गई है।इसमें हादसे का कारण एचई(ए) या मानवीय भूल (एयरक्रू) बताया गया है।रिपोर्ट में मंत्रालय के हवाले से बताया कि इन जांच समितियों की सिफारिशें दुर्घटना को रोकने के इरादे से प्रक्रिया, कार्यप्रणाली, प्रशिक्षण, उपकरण, संस्कृति, संचालन, रखरखाव और प्रशासन की समग्र समीक्षा करती हैं।वायुसेना प्रमुख ने बताया कि उपायों पर काम किया जा रहा है।
8 दिसंबर को जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोगों को ले जा रहा वायुसेना का एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कोयंबटूर में कन्नूर के पास क्रैश हो गया था।जनरल रावत सुलूर हवाई अड्डे से वेलिंगटन एक कॉलेज में लैक्चर देने के लिए जा रहे थे और इसी दौरान हादसा हुआ।घटना में जनरल और उनकी पत्नी समेत 11 सैन्य सशस्त्र बल कर्मी मारे गए थे। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की इलाज के दौरान मौत हुई थी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.