- एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की शहादत पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जताया शोक
- बेहद गुस्से में हैं शर्मा, कहा- इस कायराना हरकत का देंगे माकूल जवाब
जगदलपुर । बस्तर संभाग के सुकमा जिले के कोंटा इलाके में सोमवार को हुई नक्सली घटना से छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा बेहद गुस्से में हैं। विजय शर्मा और एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे की शहादत से दुखी भी हैं। उन्होंने साफ कह दिया है- छेड़ा है, तो उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं।
अब तो नक्सलवाद की जड़ें खोदकर ही दम लेंगे। उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे की शहादत पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। विजय शर्मा ने कहा कि आकाश राव गिरपुंजे एक निष्ठावान, साहसी और कर्तव्यपरायण अधिकारी थे, जिन्होंने बस्तर के जंगलों में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दीं। उनकी वीरगति को मेरा और पूरे छत्तीसगढ़वासियों की ओर से कोटि-कोटि नमन। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस कायराना हमले में घायल हुए अन्य जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा दल उनकी देखभाल में तत्परता से जुटा हुआ है। उप मुख्यमंत्री ने इस निंदनीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लगातार हो रही सुरक्षा बलों की कार्रवाइयों से नक्सली बौखलाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने दोहराया कि बस्तर से नक्सलवाद की काली छाया को पूरी तरह समाप्त करने का हमारा संकल्प अडिग है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हम 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और इस कायराना कृत्य का माकूल जवाब दिया जाएगा। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- उन्होंने (नक्सली) हमें छेड़ा है, हम उन्हें छोडऩे वाले नहीं हैं, उनकी जड़ें खोदकर ही दम लेंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.