होम / दुर्ग-भिलाई / विश्वाविद्यालय के विधार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
दुर्ग-भिलाई
भिलाई। स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के विज्ञान संकाय के विधार्थियों ने विज्ञान के क्षेत्र में नए उपकरणों के माध्यम से हो रहे नए प्रायोगिक कार्य सीखने शैक्षणिक भ्रमण किया। राजधानी रायपुर स्थित आधुनिक उपकरणों से युक्त प्रयोगशाला सिद्धाचलम लेबोरेटरी में विधार्थियों ने एक दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लिया। उन्होंने एफ टी आई आर, यूवी, टिश्यू कल्चर, नेचुरल प्रोडक्ट निर्माण से संबंधित प्रयोगों को सिखा। उक्त लेबोरेटरी की प्रमुख डॉ भावना जैन ने विधार्थियों को सभी नए उपकरणों की कार्यप्रणाली से परिचित कराया। उन्होंने नेचुरल प्रोडक्ट के अंतर्गत सोप,ऑयल, तथा अन्य उत्पाद के निर्माण की बारीकियां सिखाई। विश्व विद्यालय की प्राध्यापक डॉ निहारिका देवांगन ने बताया कि विश्वा विद्यालय के लाइफ साइंस,केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी के शिक्षक,विधार्थी एवं रिसर्च स्कॉलर,टेक्नीशियन आदि ने शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया।
स्नातक,स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने जहां नए उपकरणों की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए वहीं रिसर्च स्कॉलर्स ने विभिन्न सैंपल के विश्लेषण की विधियों से परिचित हुए। रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ प्राची निमजे ने बताया कि विधार्थियों ने राजधानी में ही स्थित सूर्या प्लास्टिक इंडस्ट्रीज का भी अवलोकन किया जहां प्लास्टिक दानों से विभिन्न उत्पादों का निर्माण देखा। वहां प्लास्टिक के रि साइक्लिंग प्रणाली को भी देखा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.