होम / दुर्ग-भिलाई / माता बहादुर कलारिन की प्रतिमा चौपाटी मार्ग में होगी स्थापित, एमआईसी से मिली मंजूरी
दुर्ग-भिलाई
-शिवनाथ नदी को प्रदूषित होने से बचाने पुलगांव में 30 और उरला में 47 एमएलडी एसटीपी स्थापित किए जाएंगे
दुर्ग। डाटा सेंटर में मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा करते हुए विकास कार्य को स्वीकृति दी गई। गुरुवार को मेयर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक शुरू हुई।इस बैठक में नगर निगम मेयर धीरज बाकलीवाल,कमिश्नर सुमित अग्रवाल सहित एमआईसी के सभी सदस्य निगम के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें। सबसे पहले वर्ष 2021 में प्रदूषित जल को शिवनाथ नदी में जाने से रोकने हेतु ( STP ) एसटीपी का निर्माण लगातार शहरी सरकार द्वारा प्रयासरत थे, जिसका आज एमआईसी की बैठक में सर्व सम्मति से निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया है।जिसकी निविदा प्रक्रिया हो चुकी है। बता दे कि शहर क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों पुलगांव में 30 एमएलडी एवं उरला में 47 एमएलडी का निर्माण जल्द किया जाएगा।
जिसकी लागत 144 करोड़ की निविदा की जा चुकी है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ कलार समाज की ईष्ट देवी माता बहादुर कलारिन की मूर्ति स्थापना हेतु गौरव पथ मार्ग में उतई रोड सुराना कालेज के सामने, चौपाटी के पास, चर्च की ओर जाने वाली तिगड्डा के पास स्थल चयन किया गया हैं। जिसकी स्वीकृति महापौर परिषद की बैठक में दी गई।
छत्तीसगढ़ कलार समाज की ईष्ट देवी माता बहादुर कलारिन की मूर्ति स्थापना राशि 19.50 लाख का प्राक्कलन को स्वीकृति मिली। वार्ड क्रमांक 4 गया नगर 33 केवी पावर स्टेशन के पास डॉ बीआर अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण कार्य को स्वीकृति दी गई। स्वास्थ्य विभाग वाहन/उपकरण क्रय हेतु।कर्मशाला विभाग,वाहन/उपकरण क्रय हेतु लोक कर्म विभाग, अटल परिसर निर्माण हेतु प्रत्येक नगर निगम को राशि रु. 50.00 लाख की प्राविधिक स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति के परिपालन में नगर पालिक निगम, दुर्ग क्षेत्रांर्गत जेल तिराहा के समीप, ठगड़ा बांध के किनारे अटल परिसर निर्माण हेतु निम्नानुसार प्रस्ताव तैयार किया गया हैं। पूर्व से स्थापित स्थानीय उद्योगों को रिसर्च एवं डेवलपमेंट की सुविधा प्राप्त होगी। नलघर शॉपिग काम्पलेक्स के प्रथम तल एवं द्वितीय तल रिक्त है जिसे उपरोक्तानुसार स्थानीय लाभ को दृष्टिगत रखते हुए आई आई.टी पार्क स्थापना हेतु आई आई.टी भिलाई अस्थायी रूप से 3 वर्ष की अवधि के लिए आवंटन किये जाने की स्वीकृति एव किराया दर निर्धारण हेतु विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं।
राजस्व विभाग,नगर पालिक निगम, दुर्ग शहर क्षेत्रांतर्गत वार्डों से जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने आवेदको द्वारा 61 आवेदन जमा कराया गया, प्राप्त आवेदनों को वार्ड एआरआई को स्थल पंचनामा सत्यापन एवं दस्तावेजों की जांच हेतु दिया गया था। वार्ड एआरआई द्वारा 09 आवेदनों को पात्र किया गया हैं, जिसमें 52 आवेदन अपात्र किया गया। दिनांक 10/08/1950 एवं अनुसूचित जाति की स्थिति में दिनांक 06.09.1950 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग जाति की दिनांक 26/12/1984 के पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के सीमा क्षेत्र के अंतर्गत निवासरत् होने का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने के कारण जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु सूची को पात्र/अपात्र कर समस्त आवेदनों को एमआईसी में रखे जाने हेतु विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,संजय कोहले,दीपक साहू, भोला महोविया,शंकर ठाकुर, हमीद खोखर,जमुना साहू,अनूप चंदानिया,सत्यवती वर्मा,मनदीप सिंह भाटिया,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,मोहन पुरी गोस्वामी, सहायक अभियंता संजय ठाकुर,मोहित मरकाम, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,बाजार अधिकारी थानसिंह यादव, रमाकांत शर्मा, अभ्युदय मिश्रा सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.