होम / दुर्ग-भिलाई / बीएलओ ड्यूटी में कार्यरत शिक्षकों ने कलेक्टर से किया सुरक्षा की मांग
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन दुर्ग के जिला अध्यक्ष शत्रुघन साहू के नेतृत्व में आज कलेक्टर से मुलाकात कर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जिले में में संचालित है जो कार्य बीएलओ द्वारा विभिन्न बूथों में वार्डवार 'किया जा रहा है। विगत दिवस शास्त्री नगर कैंप में नशे में धुत युवक द्वारा बीएलओ शिक्षिका को खुले आम धमकी दिये जाने की खबर अखबार व सोशल मीडिया में के माध्यम से संज्ञान में आया है। उक्त घटना के बाद से वार्डों में कार्य कर रहे शिक्षकों में भय का वातावरण है। अतः भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो के लिए उचित व ठोस कदम उठाया जाय। साथ ही शिक्षिका को पूर्ण सुरक्षा प्रदान किया जाय।
आगामी नगरीय निकाय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण शीतकालीन अवकाश अवधि को छोड़कर आयोजित किया जाने तथा लोकसभा निर्वाचन में अहिवारा विधानसभा अंतर्गत अतिरिक्त मतदान अधिकारी के रूप में कार्य करने वाले कर्मचारियों का मानदेय भुगतान अविलंब कराया जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश पांडेय, जयंत यादव, कमल वैष्णव, विरेन्द्र वर्मा, संजय चंद्राकर, राजेश चन्द्राकर, किशन देशमुख, चन्द्रहास साहू, टामिन वर्मा, अमिता हरमुख, राजेश्वर देशमुख , राहुल झा, अब्दुल वहाब खान शिक्षक उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.