होम / छत्तीसगढ़ / अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अमला से उलझा ब्यवसाई, सामान जल्दी हटाने को होने लगी तू तू मैं, इस बीच विवाद इतना बड़ा की तहसीलदार को जड़ दिया जोरदार तमाचा
छत्तीसगढ़
एमसीबी/मनेन्द्रगढ़ (खगेन्द्र यादव)। मनेन्द्रगढ़ में अतिक्रमण हटाने को लेकर एक व्यवसायी ने तहसीलदार पर थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी और सीए नितिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन द्वारा कार्य की गई इस कार्यवाही के विरोध में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा शनिवार को मनेंद्रगढ़ बंद का ऐलान किया गया जिसके तहत नगर के समस्त व्यापारियों ने शनिवार को अपनी दुकाने बंद करते हुए विरोध जताया है। बताया जाता है कि, कल तहसीलदार ने जेसीबी से दुकान में रखे सामान को तोड़वाया था। इस घटना घटना को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद यह घटना घटी।
दरअसल, शुक्रवार को तहसीलदार शहर के मौहारपारा इलाके के गोपाल शीत गृह के पास पहुंचे, वहां अतिक्रमण हटाने के दौरान युवा सीमेंट व्यवसायी और सीए नितिन अग्रवाल के साथ तहसीलदार की बहस हो गई। इस बीच नितिन अग्रवाल ने तहसीलदार को एक थप्पड़ जड़ दिया और अपशब्द कहाने लगा। इसके बाद पुलिस बल नितिन अग्रवाल को थाने लेकर आई और तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त के साथ राजस्व अमला भी थाने पहुंचा। सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने नितिन अग्रवाल को हिरासत में ले लिया।
-सीमेंट सीट को जल्दी हटाने को लेकर हुआ विवाद..
बताया जा रहा है कि, तहसीलदार को थप्पड़ जड़ने वाले नितिन अग्रवाल की सीमेंट, छड़ की दुकान है। दुकान के बाहर नेशनल हाइवे की नाली है। नाली में दुकान का सीमेंट सीट रखा हुआ था, जिसे वहां मौजूद पटवारी दीपेंद्र सिंह ने हटवाने के लिए कहा। इसके बाद व्यवसायी नितिन सीमेंट सीट हटवा भी रहा था। इस बीच तहसीलदार यादवेंद्र ने जल्दी हटवाने को कहा जिस पर नितिन अग्रवाल भड़क गया और तहसीलदार को थप्पड़ जड़ते हुए अपशब्द कहने लगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.