बलौदाबाजार-भाटापारा। बलौदा बाजार हिंसा आगजनी मामले में गिरफ्तार भिलाई विधायक देवेंद्र यादव व ओमप्रकाश बंजारे के खिलाफ पुलिस ने आज गुरूवार को सीजीएम अजय खाखा के न्यायालय में 449 पेज का चालान पेश किया है। पूर्व में पांच आरोपियों के खिलाफ 550 पेज का चालान पेश किया गया था। इस प्रकार बलौदा बाजार पुलिस ने हिंसा आगजनी के मामले में कुल 1196 पेज का चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया है। बलौदा बाजार भाटापारा पुलिस ने अपराध क्रमांक 386/2024 धारा 153ए 505 (1),505(1)(बी), 505(1)(सी),109,120(बी), 147,148,149,186,353,332,333,307,435,436,341, 427, भादवि तथा 3,4, सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत पुलिस ने आज सीजीएम अजय खाखा के न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया।
बता दें कि 10 जून को बलौदा बाजार में हुए हिंसक प्रदर्शन मामले में शासन की ओर से उप पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव जिला बलौदाबाज़ार भाटापारा शिकायत कर्ता थे जिन्होंने इस मामले में अपराध दर्ज करवाया था। मामले में विधायक देवेंद्र यादव को 17 अगस्त की शाम सेक्टर पांच स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किय गया था। मामले में विधायक देवेंद्र यादव और ओम प्रकाश बंजारे के खिलाफ पुलिस ने 449 पन्नों का चार्ज शीट पेश किया। यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में 13 नवंबर को सुनवाई होने वाली थी। जिस पर देवेंद्र यादव को वहां से भी राहत नहीं मिल रही है। वहीं अब हाईकोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख 20 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।
विधायक देवेंद्र यादव के अधिवक्ता अनादि शंकर मिश्रा ने बताया कि गुरूवार को पुलिस ने चालान पेश किया है। हम उसका अध्ययन कर रहे है।. प्रथम दृष्टि पुलिस की तरफ से कोई बड़ा साक्ष्य दिखाई नहीं दे रहा है। न्यायालय ने 23 नवंबर को पुन: पेशी दिया है. वहीं विधायक देवेंद्र यादव की हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगी है, जिस पर 20 नवंबर को सुनवाई होगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.