-पंचमडी एवं मनाली जैसे एडवेंचर जलकी में देख हषिर्त हुए स्काउट गाइड,रोवर रेंजर
दुर्ग। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के तत्वावधान में राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव के दिशानिर्देश में एवं जिला शिक्षाअधिकारी जिला आयुक्त अरविंद मिश्रा के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन ग्राम जलकी सिरपुर, जिला महासमुद में 24 से 26 अक्तूबर 2024 तक इस गतिविधियों में तीन जिला ने भाग लिया। दुर्ग, रायपुर, गरियाबंद, स्काउट एवं गाइड, रोवर रेंजर प्रभारी शिक्षक शिक्षिका के साथ कुल संख्या 96 प्रतिभागी शिविर में सम्मिलित हुए। स्काउट्स एवं गाइड़्स स्काउट गाइड, रोवर रेंजर जंगल टेन्ट में रहना, सोना एडवेंचर प्राकृतिक अध्ययन अलोहा के जंगल में विभिन्न पेड पौधों वनोवषधि गुलाब की खेती, चंदन, जायफल के पेड़ वॉल क्लाइंबिग, टावर वॉल क्लाइंबिग ब्रीज जोन, मल्टी वाइन ब्रीज,जिंग जिंग,एंगल लॉक टायर बिज ,टेपल ब्रीज ,टास्क को समय में पूरा करना होता है। सभी गतिविधियों में भाग लिये एवं भ्रमण कराया गया।
कैम्पिगं जीवन के महत्व को बताया। सर्व सुविधायुक्त घर से बाहर जंगल टेन्ट में आवास सीमित साधन में अनुशासित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना निडरता पूर्वक साहसिक गतिविधियों में भाग लेकर आत्मविश्वास बढाना होता है। महर्षि सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलाश नगर भिलाई प्रभारी स्काउटर विनोद कुमार बारले, प्रभारी गाइडऱ हेमा चन्द्रवंशी शहीद वीर नारायण नगर खुशीर्पार भिलाई दुर्ग दोनों प्रभारी के सहयोग नेतृत्व में एडवेंचर कैम्प जलकी प्रभारी सहित कुल संख्या 32 की जिला संघ के समस्त पदाधिकारियों ने सराहनीय प्रशंसा किये।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.