होम / छत्तीसगढ़ / जिले को मिली दो नई ट्रेने, वीसी के माध्यम से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने की घोषणा, सांसद ने कहा भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर नहीं
छत्तीसगढ़
बालाघाट। महाकौशल का बालाघाट जिला उत्तर से दक्षिण रेलमार्ग के लिए काफी अहम है। इस मार्ग से लगभग 238 किलोमीटर की दूरी कम होती है। रेलवे यात्रियों के लिए यह मार्ग ना केवल आर्थिक रूप से बल्कि समय की भी बचत करता है। जिस मार्ग से रेलवे मंत्रालय ने गुरूवार को दो नई ट्रेनो के रवाना होने की घोषणा की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीसी के माध्यम से यह जानकारी दी। जिन्होंने बताया कि व्हाया बालाघाट होते हुए जबलपुर से रायपुर और रीवा से पुणे के लिए ट्रेन रवाना होगी। जिससे जिले के यात्रियों का इसका लाभ मिलेगा।
सांसद भारती पारधी ने बताया कि विगत लंबे, समय लंबी दूरी की ट्रेन की डिमांड, जिले के यात्रियो के लिए की जा रही थी और लगातार हम भी इसको लेकर प्रयासरत थे। आज यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि बालाघाट से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की दो बड़ी ट्रेनो की सौगात मिली है। जबलपुर से रायपुर और रीवा से पुणे के लिए ट्रेन चलाए जाने की घोषणा, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीसी के माध्यम से की है। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। बालाघाट से होकर लंबी दूरी की दो नई ट्रेन के लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद ज्ञापित करती है, हम जिले के रेलयात्रियों से जुड़ी सुविधा के लिए, हमेशा, प्रयासरत है और भोपाल और इंदौर के लिए भी जिले से होकर ट्रेन चलाए जाने के लिए हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.