होम / मध्यप्रदेश / बर्निंग ट्रेन बनने से बची Intercity Express, एसी कोच में अचानक लगी आग; यात्रियों में मचा हड़कंप
मध्यप्रदेश
झांसी। खजुराहो से उदयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) बर्निंग ट्रेन (Burning Train) बनने से बाल-बाल बच गई। इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) के एसी कोच (AC coach) के इलेक्ट्रिक पैनल में अचानक आग (Fire) लग गई, जिससे यात्रियों (Passengers) में हड़कंप मच गया। रेल कर्मियों ने अग्निशामक यंत्रों से आग को बुझाया। इस बीच दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई। आग बुझने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
हादसे के कारण ट्रेन लगभग 52 मिनट तक मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इंटरसिटी एक्सप्रेस (19665) दोपहर 12.34 बजे मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन जैसे ही झांसी की ओर रवाना हुई तभी ट्रेन के एसी कोच एम-2 के इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई।
घटना की जानकारी होते ही स्टेशन मास्टर (Station Master) ने ट्रेन (Train) को रुकवा दिया। पैनल में आग लगने से पूरे कोच में धुंआ भरने लगा। ट्रेन के रुकते ही सभी यात्री प्लेटफार्म (Platfarm) पर उतर गए। कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे कर्मियों ने आग को बुझा लिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.