रायगढ़ । पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने वाले आधा दर्जन से अधिक प्रमुख उद्योगों पर पर्यावरण विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. इन उद्योगों पर लगभग 47 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, साथ ही भविष्य में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.जिन बड़े उद्योगों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें जेएसडब्ल्यू नहरपाली, जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट पतरा पाली, एसकेएस पावर प्लांट बिजकोट, मां काली उद्योग ग्राम पाली, वीएस स्पंज उद्योग, अंजनी स्टील और एमएसपी उद्योग शामिल हैं. जांच के दौरान पाया गया कि इन उद्योगों द्वारा पर्यावरण नियमों की अनदेखी की जा रही थी, विशेषकर कोयला परिवहन में पर्यावरण नियमों का उल्लंघन हुआ.जिला पर्यावरण अधिकारी अंकित साहू ने बताया कि जांच के दौरान उद्योगों द्वारा नियमों की अनदेखी करने पर यह जुर्माना लगाया गया है. समय-समय पर कोयला परिवहन में भी पर्यावरण नियमों का उल्लंघन पाया गया था और इसके बाद सभी के ऊपर करीब 47 लाख रुपये से अधिक का अर्थ दंड लगाया गया है.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.