गायत्री प्रज्ञापीठ शिवआश्रम पुलगांव में उजाला परिवार का आयोजन
दुर्ग। गायत्री प्रज्ञापीठ शिवआश्रम पुलगांव में उजाला परिवार के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ। जिसमें प्रथम दिवस इंग्लिश, द्वितीय दिवस गणित एवं तृतीय दिवस विज्ञान विषय को विस्तार से समझाया गया। प्रत्येक दिवस लगभग 200 विद्यार्थियों की कक्षा ली गई, जिसके लिए उन्हें दो कक्षाओं में बांटना पड़ा। 3 वर्ष से 8 वर्ष तक के बच्चों को तन्मय पवार सर द्वारा एवं 9 वर्ष से 21 वर्ष तक के विद्यार्थियों को गिरीश पवार, राजेश पवार सर (प्राचार्य सूर्यपथ फाउंडेशन, आदित्य नगर, दुर्ग), गंगा श्री उजाला द्वारा कक्षाएं ली गई। गणित में बड़ी संख्याओं का गुणा एवं भाग करने की आसान तरीके बताए गए।
विज्ञान में प्रयोग के द्वारा रसायन क्रिया एवं सूत्र समझाएं गए। अंग्रेजी विषय में कहानी के माध्यम से बच्चों को टेंस समझाया गया जिसके कारण बच्चों में अति उत्साह देखने को मिला एवं उनके द्वारा आगे और कक्षा बढ़ाने की मांग भी की गई। कार्यशाला में प्रत्येक दिन विद्यार्थियों को विषय वस्तु दी गई जिससे वह घर पर भी जाकर उसका अध्ययन कर सके।
आयोजक कुशल उजाला स्वयं मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट रहे हैं, इसलिए आत्मरक्षा के तरीकों का डेमो उनके द्वारा दिया गया एवं आने वाले आयोजनों का विवरण दिया गया। जिसमें हफ्ते में दो दिन आत्मरक्षा के तरीके भी सिखाए जाएंगे। 25 सितंबर को पुलगांव राम मंदिर मंच में बच्चों के माता-पिता को बुलाया गया है ताकि उन्हें आगामी कार्यशाला की जानकारी दे सके।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.