-अश्विन ने छह विकेट लेकर रचा इतिहास
चेन्नई । चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर एक शानदार जीत दर्ज कर ली है. टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने पहले सेशन में ही बांग्लादेश को ऑलआउट कर 280 रनों से एक बड़ी जीत अपने नाम की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के पास 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हो गई है.
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को चौथी पारी में 515 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन, बांग्लादेश की टीम 234 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और गेम के चौथे दिन भारत ने 280 रनों से एक बड़ी जीत हासिल कर ली है.
टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 376 रन बोर्ड पर लगाए. फिर बांग्लादेश की टीम 149 के स्कोर पर सिमट गई. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने ऋषभ पंत और शुभमन गिल की सेंचुरी की बदौलत 4 विकेट पर 287 रन बोर्ड पर लगाए और रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी. इस तरह भारत ने बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में 234 रन पर बांग्लादेशी टीम ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत ने चेन्नई टेस्ट मैच को 280 रनों से जीत लिया है.
भारतीय सरजमीं पर भारतीय गेंदबाजों को खेलना किसी भी टीम के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता. अब चेन्नई टेस्ट की बात करें, तो इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. रविचंद्रन अश्विन को पहली पारी में विकेट नहीं मिले थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 5, मोहम्मद सिराज 2, रवींद्र जडेजा 5 और आकाशदीप ने 2 विकेट अपने खाते में दर्ज किए.
चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की क्लास लगा दी. पहले ऋषभ पंत ने शतक लगाया और फिर शुभमन गिल ने सेंचुरी लगा दी. पंत 128 गेंदों पर 109 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं, शुभमन 176 गेंदों पर 119 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.