नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। नए मुख्यमंत्री के नाम पर कयासबाजी शुरू हो गई है। इसी बीच, आज शाम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) केजरीवाल के घर जाएंगे। यह दोनों नेताओं की इस्तीफे के एलान के बाद पहली मुलाकात होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में नए मुख्यमंत्री (New CM) के नाम पर चर्चा होने की संभावना है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक भी आज शाम केजरीवाल के घर पर बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के आला नेता नए मुख्यमंत्री के नाम पर अपनी राय रखेंगे।
केजरीवाल के इस्तीफे के बाद से ही दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के नाम पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, जबकि कुछ अन्य लोगों का मानना है कि पार्टी किसी नए चेहरे को इस पद पर ला सकती है।
अभी तक केजरीवाल ने अपने इस्तीफे की वजह स्पष्ट नहीं की है। हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि केजरीवाल ने यह फैसला पार्टी को मजबूत बनाने और नए सिरे से काम करने के लिए लिया है। केजरीवाल के इस्तीफे ने दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है। अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी किसको दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाती है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.