दो आरोपी से कुल 1072 नग प्रोकर्स ओ एच एम स्पा नशीली कैम्सूल जप्त
भिलाई । पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन पर जिले में चलाये जा रहे संकल्प अभियान के तहत अवैध नशीली कैप्सूल बेचने वाला को धरपकड अभियान के तहत कठोर कार्यवाही किये जाने निर्देशित करने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री सुखनंदन सिंह राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में मुखबिरों की सूचना पर घटना शुक्रवार को घटना स्थल बैकुण्ठ धाम मैदान मंच के पास कैम्प 02 भिलाई मे (1) आरोपी मोहम्मद अरमान राईन उर्फ चिल्ली पिता स्व. मोहम्मद इमरान उम्र 33 वर्ष निवासी शारदा पारा किशन चौक अमर टेलर के पीछे कैम्प 2 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. (2) राजेश सिंह भुमिहार पिता स्व. राजवीर सिंह भूमिहार उम्र 37 वर्ष साकिन बैकुण्ठ धाम मंदिर के पीछे कैम्प 2 भिलाई थाना छावनी दिला दुर्ग छ.ग. को अवैध रूप से नशील कैम्सूल रखकर बिक्री करते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मोहम्मद अरमान राईन के कब्जे से 720 नग कैप्सूल एवं आरोपी राजेश सिंह भुमिहार के कब्जे से 352 नग कैप्सूल कुल 1072 नग ओ एच एम नशीली कैप्सूल कीमती 10700 रुपए रेपर सहित जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध थाना छावनी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना छावनी के उनि महेन्द्र प्रताप सिंह, प्र आर आनंद तिवारी, आरक्षक आकाश तिवारी, आरक्षक विकास सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.