दुर्ग। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल गणेश उत्सव समिति पुरानी गंज मंडी गंजपारा द्वारा भगवान श्री गणेश की विशाल प्रतिमा विराजमान की गई है साथ ही भगवान शंकर की झांकी एवं बच्चों के लिए झेलों का मेला विशेष आकर्षण हेतु लगाया गया है। इसी कड़ी में विगत वर्ष के अनुसार ही इस वर्ष की बाल गणेश उत्सव समिति द्वारा हारे के सहारे बाबा श्याम प्रभु का भजन संध्या कार्यक्रम 15 सितंबर रविवार रात्रि 8 बजे से पुरानी गंज मंडी प्रांगण में रखा गया है। जिसकी प्रस्तुति देने के लिए नागपुर से भजन गायिका सांची पुरोहित भाटापारा से भजन गायक पलाश शर्मा एवं नंदगांव से भजन गायक लिटिल मास्टर हार्दिक व्यास का आगमन हो रहा है । बाल गणेश उत्सव समिति का यह 23 वां वर्ष है। इसके साथ ही समिति द्वारा महाप्रसादी भंडारा का एवं विशाल विसर्जन शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है । समिति समस्त नगर वासियों को बाबा श्याम के भजन संध्या हेतु सादर आमंत्रित करती है। समिति के आदित्य शर्मा एवं सौरभ पंड्या ने बताया कि श्री बाल गणेश उत्सव समिति विगत 23 वर्षों से आयोजन कर रही है और इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए इस वर्ष भी यह आयोजन बहुत भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.