रायपुर। सियासी बवाल और चौतरफा दबाव के बाद प्रदेश की सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दाम 25 से 35 रुपए तक कम कर दिए हैं। संभावना है कि एक-दो दिनों में कीमत और भी कम हो जाएगी और कीमत वापस पुराने रेट पर आ जाएगी।कीमत कम होने के बाद अब सीमेंट की कीमत 260 से 300 रुपए तक थोक में आ गई है। चिल्हर में कीमत इससे 20 से 30 रुपए तक ज्यादा है। सीमेंट कंपनियों ने डीलरों से कह दिया है कि कीमत कम कर दी गई। सीमेंट की 50 रुपए कीमत बढने के बाद जहां रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा था, वहीं कांग्रेस ने 12 सितंबर को आंदोलन करने का ऐलान किया था। ऐसे में कंपनियों ने किसी भी तरह के सरकार के एक्शन के पहले ही दाम कम कर दिए हैं। प्रदेश की सीमेंट कंपनियों ने अचानक तीन सितंबर से सीमेंट के दाम में 50 रुपए का इजाफा कर दिया था। ऐसे में जहां अल्ट्राटेक सीमेंट की कीमत थोक में 275 रुपए के स्थान पर 325 रुपए हो गई थी, वहीं बाकी सीमेंट के दाम 300 से 310 रुपए हो गए थे। ऐसा होने की जानकारी रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल को लगने के बाद उन्होंने सीमेंट कंपनियों पर नकेल कसने और कीमत को कम कराने के लिए केंद्रीय मंत्री के साथ मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा। इधर इसकी जानकारी होने पर कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया और कीमत बढऩे के विरोध में 12 सितंबर को प्रदेशभर में आंदोलन करने का ऐलान कर दिया।घटाने पड़े दामसीमेंट कंपनियों ने जब देखा कि उनके दाम बढ़ाने के खिलाफ प्रदेश में सत्ता पक्ष के नेताओं के साथ विपक्ष भी आ गया है तो कंपनियों ने हाथ वापस खींच लिए। राजधानी रायपुर के सीमेंट कंपनियों के डीलरों के साथ बिल्डिंग मटेरियल का काम करने वाले कारोबारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट ने जहां कीमत 25 रुपए कम कर दी है और अब यह सीमेंट थोक में 300 रुपए हो गया है, वहीं बाकी कंपनियों ने दाम 35 रुपए कम कर दिए हैं। ऐसे में अलग- अलग कंपनियों का सीमेंट अब 265 से 290 रुपए हो गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.