होम / दुर्ग-भिलाई / दीपशिखा विद्यालय में शिक्षक दिवस व सम्मान समारोह
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग/उतई । दीपशिखा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डूमरडीह (उतई ) में प्रतिवर्षों की भांति शिक्षक दिवस व सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी बघेल धर्मपत्नी सांसद विजय बघेल दुर्ग, विशिष्ट अतिथि पी.सी. बाग (जी एम ऑक्सीजन प्लांट भिलाई ) एसके मानिकपुरी (एजीएम ऑक्सीजन प्लांट भिलाई ) कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपशिखा शिक्षण समिति के डायरेक्टर डी एल सिन्हा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन एवं मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। छात्र संघ के पदाधिकारियों ने समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा साथ में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी बघेल ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है । किसी भी राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है । विशिष्ट अतिथि पी सी बाग एवं एस के मानिकपुरी ने कहा कि बच्चों के चरित्र निर्माण में माता की भूमिका अहम होती है एवं मां ही प्रथम गुरु होती है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायरेक्टर डी एल सिन्हा ने कहा कि शिक्षक ही छात्र-छात्राओं को संवारने का कार्य करते हैं। वे विद्यार्थियों को न केवल पुस्तकीय ज्ञान देते हैं बल्कि उनके भविष्य में आने वाले परेशानियों से सामना करने का साहस का गुर भी सिखाते हैं। शिक्षक समाज में सबसे सम्मानित व्यक्ति होता है। इस अवसर पर इंग्लिश मीडियम प्रभारी प्राचार्य श्रीमती शांता सोनवानी देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी।

इसके पश्चात शाला प्रबंधन द्वारा सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा साथ में विद्यार्थियों ने भी अपने गुरुजनों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किये । इस अवसर पर प्राचार्य के आर सिन्हा, पालक शिक्षक समिति के पूर्व अध्यक्ष केजूराम साहू, सदस्य दामेश्वर प्रसाद साहू, प्रधान पाठक एन के चंद्राकर, उप प्रधान पाठक एस आर सेन, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अनीता यादव, शरणजीत कौर, दिनेश कुमार सिन्हा, दीपशिखा सिन्हा एवं समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।आभार प्रदर्शन प्राचार्य के आर सिन्हा ने किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.