रायपुर । साइबर धोखाधड़ी के मामले कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं, इसका अंदाजा रिपोर्ट किए गए अपराधों के आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। महज 8 महीने में साइबर ठगों ने 1548 लोगों से 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है.शिकायत के बाद पुलिस ने अब तक इस साइबर ठग के चंगुल से डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद कर लिए हैं.इनमें से कुछ धनराशि लाभार्थियों को लौटाने की प्रक्रिया में है। जिले में साइबर ठगी के शिकार लोगों की संख्या डेढ़ हजार से अधिक हो गयी है. बिलासपुर जिले के थाने में साइबर ठगी के शिकार 150 48 लोगों ने मामला दर्ज कराया और ऑनलाइन ठगी में 11 करोड़ 5 लाख 42 हजार 871 रुपए गंवा दिए।धोखाधड़ी के मामलों की जांच कर रही बिलासपुर पुलिस ने कई खातों की पहचान की और रुपये बरामद किए। 1.5 करोड़ से ज्यादा पर कब्ज़ा करने में सफलता हासिल की. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों द्वारा चिह्नित खातों से अब तक ठगी के शिकार लोगों के खातों में कुछ पैसे वापस भी आ चुके हैं। कुछ मामले कोर्ट में लंबित हैं, जिनके निपटारे के बाद कोर्ट द्वारा पीडि़त के खाते में रकम वापस कर दी जाएगी।धोखाधड़ी में 2 हजार से ज्यादा अकाउंट का इस्तेमाल किया गया हैसाइबर धोखाधड़ी के मामलों की जांच कर रही बिलासपुर पुलिस धोखाधड़ी की शिकायत के आधार पर उन खातों की पहचान करने में जुट गई है, जिनमें पीडि़त के खाते से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। बिलासपुर पुलिस ने साइबर ठगी में प्रयुक्त 2 हजार 223 अकाउंट की पहचान कर उन्हें ब्लॉक कर दिया है.डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम जब्त की गईसाइबर जालसाजों के खातों की जांच के दौरान बिलासपुर पुलिस ने 2 हजार 223 खातों में जमा 1 करोड़ 63 लाख 44 हजार 549 सौ रुपये पकडऩे में सफलता हासिल की है. पुलिस जब्त रकम को फ्रीज कर उन पीडि़तों को रिफंड की प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है, जिनके खातों से धोखाधड़ी हुई है।पीडि़तों को लाखों रुपये से अधिक लौटाए गएजांच के दौरान पुलिस ने साइबर जालसाजों के खातों से जब्त की गई 2 लाख 69 हजार 93 सौ की रकम उन पीडि़तों को लौटा दी है, जिनके खातों से फर्जी तरीके से यह रकम निकाली गई थी, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 8 लाख 20 हजार रुपये मिलने चाहिए. शीघ्र वापस किया जाए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.