रायपुर । रेंज साइबर थाना, रायपुर ने कार्यवाही करते हुए गुगल रिव्यू टास्क का पार्ट टाइम जॉब के बहाने महिला से लाखों रूपयों की ठगी करने वाले आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी से जब्त 500 से अधिक यूपीआई आईडी/बैंक अकाउंट को होल्ड कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर श्वेता मेहरा ने थाना विधानसभा में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। श्वेता मेहरा ने पुलिस को बताया था कि गुगल रिव्यू टास्क पार्ट टाइम जॉब के नाम से उनसे 29.49 लाख रुपए की ठगी हुई है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसको पहले वॉट्सएप ग्रुप में ऐड किया गया और बताया गया की ग्रुप में भेजे गए गुगल लिंक में रिव्यू देना है, रिव्यू के बदले रकम दिया जायेगा, प्रार्थी श्वेता मेहरा द्वारा टास्क पूरा करने पर झांसा देने के लिए कुछ रकम वापस किया गया। फि र प्रार्थी को इकोनॉमी टास्क दिया गया जिसके लिए प्रार्थी से रकम मांगा गया फि र टास्क सही पूरा नही होने की बात बोलकर रिकवरी टास्क के बहाने 29 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिसपर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त अपराध की विवेचना रेंज साइबर थाना, रेंज रायपुर को सौंपी गई थी। मामले में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रेंज रायपुर की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। रेंज साइबर थाना को प्राप्त निर्देसानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे वॉट्सएप नंबर, टेलीग्राम ग्रुप एवं बैंक खातों से प्राप्त जानकारी का तकनीकी विश्लेषण किया गया तथा नेशनल पार्क सोसाइटी सूरत गुजरात निवासी आरोपी नरेंद्र हिम्मत भाई गोंडलिया को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने अन्य साथियों की सहायता से प्रार्थी से ठगी करने की बात स्वीकार कर की तथा बताया कि ठगी की रकम को विभिन्न खातों में रकम जमा करवाए गए थे। आरोपी बचने के लिए गुजरात के अलावा दिल्ली और राजस्थान जाकर घटना को अंजाम देते थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फ ोन, सिम कार्ड, बैंक खाता जप्त किया है। साथ ही आरोपी द्वारा हाल ही में 74 लाख मूल्य का नया घर खरीदने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसका जिसका दस्तावेज प्राप्त कर अटैच करने की कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है। प्रकरण में 500 से अधिक यूपीआई आईडी/बैंक अकाउंट को होल्ड कराया गया है। वहीं ठगी के मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.