रायपुर । राजधानी के नया रायपुर में आयोजित शिव महापुराण कथा में सोने की चेन चोरी करने वाली उत्तरप्रदेश की पांच महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई पांचो महिलाएं चोरी करने के बाद गंज थाना क्षेत्र के वेलकम होटल में ठहरी हुई थी। पुलिस ने महिलाओं के पास से तीन नग चेन जब्त किया है।
दरअसल, 13 अगस्त को थाना राखी क्षेत्र के ग्राम गनौद/खरखराडीह में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आयोजित की गई थी। कथा में अज्ञात चोरों द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर 3 अलग-अलग महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चैन को चोरी कर लिया गया था।
चोरी की शिकायत को एसएसपी संतोष सिंह ने गंभीरता से लिया और जांच कर चोरों को पकडऩे के निर्देश क्राईम व थाना राखी की टीम को दिया गया था। पीडि़तों से पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। टीम के सदस्यों द्वारा वाहनों सहित होटल, लॉज एवं ढ़ाबों की भी चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्य गंज थाना क्षेत्र स्थित वेलकम होटल को चेक करने पहुंचे। होटल में यूपी के कुछ महिलाएं रूकी थी, जो संदिग्ध दिख रही थी, जिनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर 3 नग सोने की चैन जब्त की गई।
पकड़ी गई महिलाओं का नाम व पता 01. अरविंद कुमार पिता राम नवल उम्र 24 वर्ष निवासी महूल सहराना थाना पवई जिला आजमगढ (उ.प्र.)। 02. पूजा देवी पति अनिल कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी बलुवा मुबारकपुर थाना बलुवा जिला आजमगढ़ (उ0प्र0)। 03. सुनीता देवी पति नितीश कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी पिपरिया थाना बिलरिया जिला आजमगढ (उ0प्र0)। 04. सपना देवी पति राजू चमार उम्र 30 वर्ष निवासी साकिनान बलूवा थाना बिलरिया गंज जिला आजमगढ (उ.प्र.)। 05. आशादेवी पति राधे कुमार उम्र 58 वर्ष निवासी बलूवा थाना बिलरिया गंज जिला आजमगढ (उ.प्र.)। 06. कौशिल्या देवी पति भोले उम्र 58 वर्ष निवासी महूवार थाना कोपा जिला मउ (उ.प्र.)।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.