कोरिया/बैकुंठपुर। नाबालिग को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने थाने में शिकायत की थी कि आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर दिनांक 19 अप्रैल 2024 को अनूपपुर एमपी ले गया.जहां किराया का मकान लेकर कई दिनों तक अपनी हवस बुझाता रहा।
शादी की बात करने पर छोड़कर भागा : इसके बाद जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी टाल मटोल करने लगा.एक दिन पीड़िता को पता चला कि आरोपी अपना मोबाइल बंद करके उसे अकेला छोड़कर कहीं चला गया है. पीड़िता को खुद के साथ धोखा होने का अंदेशा होने पर 15 जुलाई 2024 को थाना बैकुंठपुर में शिकायत दी.जिसके बाद अपराध धारा 363, 366, 376(2)N BNS 04, 06 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था।
एसपी के निर्देश पर जांच शुरु : एसपी कोरिया ने गंभीर अपराधों को प्राथमिकता पर लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए थे.जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी की पतासाजी शुरु की.इसके बाद पुलिस ने इस केस में सायबर सेल और ह्यूमन इंटेलीजेंस एवं टेक्नोलॉजी इनपुट की मदद ली.आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी.पुलिस को इस बात का इनपुट मिला की आरोपी गुजरात में छिपा हुआ है।
आरोपी गुजरात से गिरफ्तार : आरोपी का पता चलने पर थाना बैकुंठपुर एवं चौकी बचरापोड़ी की एक विशेष टीम गठित कर गुजरात के लिए रवाना की गई। जहां आरोपी को पकड़कर उससे पूछताछ की गई। आरोपी ने गिरफ्तार होने के बाद अपना अपराध स्वीकार किया. आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने पर कोरिया पुलिस की टीम ने गुजरात से आरोपी को कोरिया लाया। जहां उसकी विधिवत गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.