दुर्ग। आदिवासी समाज द्वारा शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन केन्द्रीय गोंड महासभा धमधागढ़ के बैनरतले सिविल लाईन स्थित गोंडवाना भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी समाज के लोगों ने रैली निकाल कर की। यह रैली नया बस स्टैण्ड स्थित समाज के महापुरुष शहीद वीरनारायण सिंह और सिविल लाईन स्थित रानी दुर्गावती के प्रतिमा स्थल पहुंची। जहां समाज के महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया गया। रैली में आदिवासी नृत्य, पंथी नृत्य व अन्य नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहे। अंत में यह रैली वापस गोंडवाना भवन सिविल लाईन पहुंचकर सभा के रुप में तब्दील हुई।
इस दौरान केन्द्रीय गोंड महासभा धमधागढ़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमडी ठाकुर, सचिव सीताराम ठाकुर के अलावा समाज के अन्य वरिष्ठजनों ने समाज के लोगों को विश्व आदिवासी दिवस का महत्व बताया। सभा में आदिवासी समाज के उत्थान व विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 लोगों को सम्मानित कर उनकी हौसलाफजाई की गई। तत्पश्चात् विश्व आदिवासी दिवस को यादगार बनाने गोंडवाना भवन परिसर में फलदार व छायादार पौधे का रोपण कर उसके सुरक्षा का संकल्प लिया गया। समारोह में जिलेभर से आदिवासी समाज के महिला व पुरुषों ने हिस्सा लिया। युवा वर्ग ने भी बढ़ चढ़कर समारोह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.