-भगवान लंगूरवीर की आरती गीत एवं रामलेखन महायज्ञ का होगा शुभारंभ
दुर्ग। भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर शनिचरी बाजार के वार्षिक महोत्सव पर 31 जनवरी को दुर्ग मंडई मेला की खुशियां बिखरेगी। यह आयोजन परंपरानुसार भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर शनिचरी बाजार दुर्ग पब्लिक ट्रस्ट द्वारा किया गया है। जिसमें धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और आधुनिक रोमांचकारी झूलों का श्रद्धालु आनंद उठाएंगे। वार्षिक महोत्सव को यादगार बनाने इस वर्ष मंदिर ट्रस्ट द्वारा भगवान श्री लंगूरवीर की आरती (गीत) रिलीज की जाएगी। जिसका शुभारंभ प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव और आरती गीत को स्वर देने वाले प्रसिद्ध गायक
कांतिकार्तिक यादव के हाथों किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर में कलयुग का महामंत्र रामलेखन महायज्ञ की शुरुआत की जाएगी। श्रद्धालुओं द्वारा लिखा गया यह राम पुस्तिका प्रत्येक वर्ष के दिसंबर माह में अयोध्या धाम में भगवान रामलला के चरणों में समर्पित की जाएगी। राम लेखन के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा बड़ी पुस्तिका की व्यवस्था की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक कलाकार जितेंद्र साहू कृत सोनहा बादर, प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक सुनील सोनी, भजन गायक लीलाधर चतुर्वेदी सूरदास, प्रसिद्ध गायक नीलकमल वैष्णव, भजन गायक खिलेश यादव, प्रसिद्ध बांसुरी वादक ओपी देवांगन की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। विशेष अतिथि के रूप में महापौर अलका बाघमार, एमआईसी सदस्य हर्षिका संभव जैन, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, समाजसेवी मानसी गुलाटी, सुश्री पायल जैन मौजूद रहेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर शनिचरी बाजार दुर्ग पब्लिक ट्रस्ट के सचिव रविशंकर ढीमर ने बताया कि भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर का वार्षिक महोत्सव और दुर्ग मंडई मेला की शुरुआत सुबह 7 बजे भगवान श्री लंगूरवीर के महाअभिषेक और पूजा अर्चना के साथ होगी। यह पूजा अर्चना की प्रक्रिया मंदिर के पंडित खेमंत प्रसाद तिवारी (राजू महाराज) के सानिध्य में पूर्ण कराई जाएगी। इसके अलावा सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति रात 9 बजे से शुरू होगी। मंडई मेला में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए खाद्य सामग्रियों, खिलौने व अन्य सामग्रियों के स्टालो के अलावा रोमांचकारी झूलों की व्यवस्था होगी। झूलो का बच्चे नि:शुल्क आनंद ले सकेंगे। मंदिर ट्रस्ट के सचिव रविशंकर ढीमर ने बताया कि भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर अति प्राचीन मंदिर है। जिससे वार्षिक महोत्सव और दुर्ग मंडई मेला का ऐतिहासिक महत्व है। फलस्वरुप महोत्सव में दुर्ग जिले के अलावा अन्य जिलों से श्रद्धालु हजारों की संख्या में जुटते हैं। महोत्सव पर पूरे मंदिर की विशेष साज सज्जा की गई है। इसके अलावा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियो और सदस्यों द्वारा सभी व्यवस्थागत तैयारियां जोरशोर से जारी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.