एमसीबी/मनेन्द्रगढ़। समाज सेवी संस्था वी क्लब समर्पण के तत्वावधान में 1से 7 अगस्त स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया गया।क्लब के कार्यक्रम कुपोषण उन्मूलन में सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता दिखाई.सप्ताह के अंतर्गत कुपोषण के शिकार बच्चों,गर्भवती महिलाओं की गोद भराई जैसे आयोजन भी किये गए.इस अवसर पर वी क्लब अध्यक्ष श्वेता पोद्दार ने कहा कि इस तरह के आयोजन इस लिए किये जा रहे हैं ताकि हम निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की कुछ सेवा कर सकें,आयोजन के दौरान गर्भवती महिलाओ को सम्मानित कर पोष्टिक आहार और नवजात शिशु को खिलौना देकर स्वलपाहार कराया गया।माइक्रो चेयरपर्सन अरुणा अग्रवाल के सहयोग से कुपोषित बच्चों को पोषित आहार बांटा गया।जिसमें वी क्लब अध्यक्ष श्वेता पोद्दार, प्रतिभा अग्रवाल,इंद्रा सेंगर , इंदु सैनी,रूपा पोद्दार रशिम जयसवाल, माधुर्य अग्रवाल, निधि, आदि लोग उपस्थित रहे।आयोजन के दूसरे दिन गोद भराई व स्तनपान सप्ताह के तहत पोष्टिक आहार वितरण किया गया.इस मौके पर वी मेंबर्स मौजूद रहे। कुपोषण उन्मूलन के तहत ..कुपोषित बच्चों , एनिमिक बालिकाओ, को पोष्टिक आहार और स्वालपाहर दिया गया,ये माइक्रो चेयरपर्सन अरूणा अग्रवाल का प्रोजेक्ट है। इस दौरान जोडा तालाब के पास आंगनबाडी में वी क्लब की सदस्यों ने सेवा भाव के साथ अपनी सहभागिता निभाई।वी क्लब समर्पण ने 36 आंगनबाडी केंद्र के कुपोषित बच्चों को पोषित आहार प्रदान किया,इसके अलावा विवाहित महिलाओ को सुहाग का सामान , नारियल के अलावा और भी वस्तुओं का वितरण किया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।