-विभाग को जल्द कार्यवाही हेतु मंत्री ने दिए निर्देश रायपुर। शनिवार को छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के कबीरधाम जिला व प्रांतीय दल ने उप मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर बिहार, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों की तर्ज पर प्रदेश के मनरेगा कर्मचारियों के लिए एक बेहतर मानव संसाधन नीति तैयार करने कबीरधाम में मुलाकात की। उन्होंने डिप्टी सी एम को अवगत कराया कि नौकरी के 18 वर्ष बाद भी सेवा सुरक्षा व सामाजिक सुरक्षा के लिए मनरेगा कर्मी संघर्षरत हैं। जबकि राजस्थान सहित कई राज्यों में मनरेगा कर्मचारियों को नियमित कर दिया गया है। मनरेगा योजना में छत्तीसगढ़ राज्य पिछले कई वर्षो से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, तथा इस वर्ष तो इन्होंने अपने ही पिछले 04 वर्षो के रिकॉर्ड को तोड़कर बीजेपी शासन मे नया कीर्तिमान रच दिया l किंतु इन कर्मचारियों के बेहतरी के लिए छत्तीसगढ़ में कोई पहल नहीं की गई, जिसके संबंध मे पंचायत मंत्री जी को अवगत कराया गया।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मनरेगा कर्मियों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनकर विस्तृत जानकारी लेते हुए जॉब सुरक्षा, वेतन वृद्धि व सामाजिक सुरक्षा के संबंध मे आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा प्रकोष्ठ को जल्द से जल्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही शासन के इतने महत्वपूर्ण अंग जिन्होंने पंचायत विभाग की अधिकांश योजनाओ को धरातल मे क्रियांवित कर ग्रामीण जन समुदाय के साथ साथ किसान व महिला वर्ग को भी रोजगार के अवसर प्रदाय करते हुवे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया है, उनकी सेवा व सामाजिक सुरक्षा प्रदाय करने की दिशा मे शीघ्र आवश्यक ठोस कदम उठाने का आस्वासन दिया l
मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ से प्रांतीय सचिव नरेंद्र टोंड्रे, लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, अविनाश गुप्ता, राजू ठाकुर, अशोक कुर्रे, वैभव श्रीवस्तव, अनिलवर्मा, संजय काठहले, निकमल मांडले, श्रीकांत श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र चंद्रवंशी, उमेश, नवनीत सिँह परमार, महेंद्र चंद्रवंशी व लेखराम पटेल सहित कवर्धा जिले के बहुत से साथी उपस्थित थेl
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.