नवरात्र में देवी मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालू
महापौर धीरज ने दर्शन कर शहर की खुशियाली के लिए की कामना
दुर्ग। शहर में चैत्र नवरात्र का पर्व पूरे श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया जा रहा है। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ रही है। महापौर धीरज बाकलीवाल अपने साथी पार्षदों के साथ पंचमी पर्व पर शहर के सतरूपा शीतला मंदिर सिविल लाईन कसारीडीह, चंडी मंदिर ,शीतला मंदिर बैगापारा, काली मंदिर सिद्धार्थ नगर के अलावा विभिन्न देवी मंदिरों में पहुंचे। यहां उन्होने मातारानी और ज्योति कलश के दर्शन कर शहर के लोगों की खुशहाली के लिए कामना की।
इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने महापौर और पार्षदों का सम्मान भी किया। सतरुपा शीतला मंदिर सिविल लाईन कसारीडीह में महापौर व पार्षद जसगीत व झांकी कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ एमआईसी प्रभारी दीपक साहू,संजय कोहले, पार्षद प्रकाश जोशी, पूर्व एल्डरमैन मनीष यादव व अन्य मौजूद रहे।