बिश्नोई समाज से माफी मांग लें… BJP नेता ने दी सलमान खान को सलाह

बिश्नोई समाज से माफी मांग लें… BJP नेता ने दी सलमान खान को सलाह

मुंबई। NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आने के बाद मामला और गहराता जा रहा है। इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी के नेता हरनाथ सिंह यादव ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह दी है।

यादव ने अपने बयान में कहा कि सलमान खान द्वारा काले हिरण के शिकार के कारण बिश्नोई समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है और इसी कारण समाज में उनके खिलाफ काफी रोष है। उन्होंने सलमान खान से अपील की है कि वे समाज से माफी मांगकर इस मामले को सुलझाएं।

इस बीच, बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया है। पुलिस लोनकर को हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में तलाश कर रही थी। प्रवीण लोनकर के भाई शुभम लोनकर ने फेसबुक पर एक पोस्ट में दावा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्दीकी की हत्या की है।

पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, प्रवीण और शुभम लोनकर ने धर्मराज कश्यप और शिव कुमार गौतम को सिद्दीकी की हत्या के लिए सुपारी दी थी।

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पहले भी सलमान खान को धमकी दी थी और एक्टर के घर के बाहर फायरिंग की घटना में भी गैंग के सदस्य शामिल थे। बिश्नोई समाज काले हिरण को देवता मानता है और सलमान खान द्वारा काले हिरण के शिकार को समाज ने गंभीर अपराध माना था।