कम्यूनिटी रेडियो शिक्षा अर्जन का बना सशक्त माध्यम

कम्यूनिटी रेडियो शिक्षा अर्जन का बना सशक्त माध्यम

दक्षिणापथ। घर में ऐसी कई चीजें मौजूद होती हैं जिनका इस्तेमाल एक निश्चित समय तक ही किया जा सकता है और इसके बाद वह खराब हो जाती हैं। इन चीजों में से एक है टूथब्रश जो अगर खराब या फिर पुराना हो जाता है तो उसे फेंकने के अलावा और कोई विकल्प नहीं सूझता है। हालांकि अगर आप चाहें तो ऐसे टूथब्रश को फेंकने की बजाय इसका इस्तेमाल कुछ चीजों की सफाई के लिए कर सकते हैं।
कंघी को करें साफ
लगातार इस्तेमाल के कारण कंघी में गंदगी जमा होने लगती है जिसे साफ करने के लिए कई लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ती है। हालांकि आप चाहें तो अपने पुराने टूथब्रश से इस काम को मिनटों में कर सकते हैं। इसके पहले एक कटोरी में डिटर्जेंट पाउडर और हल्के गर्म पानी का घोल बनाएं, फिर कंघी को इसमें भिगोएं। अब टूथब्रश से कंघी को रगड़ें। इसके बाद साफ पानी से कंघी को धोएं और फिर सुखाकर इसका इस्तेमाल करें।
ज्वैलरी को चमकाने में करें मदद
अगर आपको अपनी किसी भी तरह की ज्वैलरी को चमकाना है तो इसके लिए भी आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले एक कप हल्के गर्म पानी में थोड़ा सा शैंपू अच्छे से मिलाएं, फिर इसमें पुराने टूथब्रश को भिगोकर इसे अपनी ज्वैलरी पर हल्के हाथों से रगड़ें। जब ज्वैलरी पूरी तरह से साफ हो जाएं, तब इसे पानी से धो कर साफ कर लें और फिर सूखे कपड़े से पोंछकर सुखा लें।
जूतों को करें साफ
अक्सर जूतों पर मिट्टी लग जाती है और यह सोल में फंस जाती है जिसे आसानी से निकालने के लिए आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा जूतों की ऊपरी सतह से धूल-मिट्टी हटाने के लिए भी टूथब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी के साथ जूतों को धोते समय इन्हें रगडऩे के लिए भी टूथब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है। यकीनन इसके बाद आपके जूते एकदम नए जैसे दिखेंगे।
घर की टाइल्स और की-बोर्ड को करें साफ
घर की टाइल्स पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए भी पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले टाइल्स पर डिशवॉशिंग लिक्विड पानी में मिलाकर डालें और फिर टाइल्स पर पुराना टूथब्रश रगड़ें। इसके बाद पानी से टाइल्स को धोकर साफ करें। इसके अलावा आप चाहें तो अपने की-बोर्ड को साफ करने के लिए भी टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। यकीन मानिए इससे की-बोर्ड की बारीकी से सफाई हो सकती है।