विजडन के सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में जडेजा शामिल

विजडन के सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में जडेजा शामिल

फोटोग्राफी, किराना और ब्युटीपार्लर को बढ़ाने मिला मौका , कुछ आवेदनों में कमी दोबारा मिलेगा मौका

दक्षिणापथ, रिसाली । लघु एवं माध्यम वर्गीय व्यापार को बढ़ाने शासन की योजना का लाभ दिलाने अपर कलेक्टर व रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने विशेष पहल की। गुरूवार को टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में 23 हितग्राहियों की काॅउंसलिंग कर 14 का लोन स्वीकृत किया गया। ऋण राशि सवा से दो लाख तक की है, जिनका लोन स्वीकृत किया गया है उनमें किराना, व्युटिपार्लर, फोटोग्राफी, कारपेंटर व जनरल स्टोर्स संचालक शामिल है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शासन लघु एवं मध्यम वर्गीय व्यापरियों को व्यापार बढ़ाने लोन दे रही है। योजना के तहत हितग्राहियों से लिये गये आवेदन की समीक्षा कर टी.एफ.सी. की बैठक में बैंक के अधिकारी लोन स्वीकृत किया। इस बैठक में राष्ट्रीय शाहरी आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी सुरेश देवांगन, मिशन मैनेजर अरूणा धृतलहरे, सीओ पुनम कोसरे, कुंजेश्वरी साहू आदि उपस्थित थे।
50 हितग्राहियों का टार्गेट
योजना के तहत रिसाली निगम क्षेत्र में लघु एवं मध्यम वर्ग के व्यापरियों को लोन दिया जायेगा। इसके लिए 50 हितग्राहियों का लक्ष्य रखा गया है। पहली बैठक में कुल 23 प्रकरण रखा गया था।
दोबारा मौका मिलेगा
समीक्षा के दौरान कई हितग्राहियों के दस्तावेजोें में कमी पाई गई। बिजली बिल, गुमास्ता लाईशेंस व कोटेशन का अभाव था। बैक अधिकारियों ने काॅउसलिंग करते हितग्राहियों को निर्देश दिये कि दस्तावेज पूर्ण होने पर आगामी बैठक में लोन स्वीकृत किया जायेगा।

भटकना न पड़े इसलिए यह व्यवस्था
नगर पालिक निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने बताया कि आम तौर पर ऋण लेने हितग्राही भटकते है। मार्गदर्शन का अभाव होता है। इस वजह से योजना के तहत एफ.टी.सी. बैठक में हितग्राहियों की काॅउंसलिंग की गई। बैठक में लीड बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा, ओरिएंटल बैंक, केनरा बैंक व आइसीआई बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।