आनलाईन 18 लाख रूपये ठगी का फरार मास्टर माईन्ड राजन कपूर चढ़ा पुलिस के हत्थे,आरोपी देश छोड़कर हो गया था फरार

आनलाईन 18 लाख रूपये ठगी का फरार मास्टर माईन्ड राजन कपूर चढ़ा पुलिस के हत्थे,आरोपी देश छोड़कर हो गया था फरार

चयनित 2-2 खिलाड़ी राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में भाग लेंगे
दक्षिणापथ, दुर्ग।
ऑल इंडिया चेस फ़ेडरेशन के निर्देशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा 1 दिवसीय ऑनलाइन राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा अंडर-8 ओपन व गर्ल्स केटेगरी के लिए 31 अगस्त को आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि स्पर्धा टोर्नेलो फॉर्मेट पर खेली जाएगी। इस स्पर्धा के चयनित 2-2 खिलाड़ी आगामी 10 सितंबर से राष्ट्रीय स्तर पर एशियन यूथ ऑनलाइन चेस चैंपियनशिप हेतु चयन होने जा रही स्पर्धा में भाग लेने की पात्रता रखेंगे।प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 500 रुपये निर्धारित की गई है। इच्छुक खिलाड़ी 29 तारीख शाम 4 बजे तक छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के खाते में शुल्क जमा कर सकते हैं।
इस स्पर्धा में 1 जनवरी 2013 या इसके बाद जन्म लिए हुए खिलाड़ी ही भाग ले सकते है। इसके अलावा ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से भी खिलाड़ियों का पंजीयन होना आवश्यक है। टोर्नेलो फॉर्मेट पर होने जा रही इस स्पर्धा में खिलाड़ी केवल लेपटॉप व कंप्यूटर का ही इस्तेमाल कर सकते है। मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। खिलाड़ियों को लेपटॉप व कम्प्यूटर के समक्ष या उसी कक्ष में मोबाइल रखकर नेट का इस्तेमाल करने की भी छूट नही रहेगी। प्रतियोगिता का परिणाम फेयर प्ले कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही घोषित किया जायेगा ।