कुसमी की महिलाएं बन रही हैं स्वावलंबी

कुसमी की महिलाएं बन रही हैं स्वावलंबी

मां और पुत्र के साश्वत रिश्ते का पर्व है हलषष्ठी : रंजना साहू
दक्षिणापथ, धमतरी।
विधायक रंजना डीपेंद्र साहू द्वारा अपने जनप्रतिनिधि धर्म निभाने के साथ ही साथ पारिवारिक, सामाजिक तथा धार्मिक कर्तव्य को भी परंपरा व संस्कृति के साथ आगे बढ़ाने के लिए सतत क्रियाशील रहती है। छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण माताओं से संबंधित पर्व कमरछठ में बठेना वार्ड के शिव मंदिर के पास पहुंचकर भगवान शंकर माता पार्वती के प्रतीक के रूप में सगरी भूमि पर स्थापित देवी-देवता की पूजा अर्चना करते हुए सभी को हलषष्ठी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी पुत्रव्रत संतानों की दीर्घायु, सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हुए, क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि हमारी पहचान स्थानीय परंपरा में कमरछठ का पर्व मां का पुत्र के प्रति समर्पण, अपनत्व तथा सामाजिक सरोकार से जुड़ा हुआ पर्व है, इस दिन सभी माताएं अपनी संतानों को विभिन्न प्रकार के ईश्वरीय भोग, लाई का दोना, तथा पसहेर का चावल, भैंस की दूध व घी, अनेक प्रकार की भाजी के माध्यम से व्रत को तोड़ते हुए अपने-अपने संतानों के लिए सुखी एवं मंगल जीवन कामना करती है। श्रीमती साहू ने भी विधायक के रुप में क्षेत्र के प्रत्येक चेहरो में समृद्धि की खुशी तथा खुशहाल जीवन की कामना की।