मिट्टी के मोल जमीन की खरीद फरोख्त कर आदिवासियों का शोषण कर रहे विधायक, कार्यकर्ताओं को पहले क्रेता फिर विक्रेता बाद में अपने नाम कर लेते हैं जमीन

मिट्टी के मोल जमीन की खरीद फरोख्त कर आदिवासियों का शोषण कर रहे विधायक, कार्यकर्ताओं को पहले क्रेता फिर विक्रेता बाद में अपने नाम कर लेते हैं जमीन

मेघा पुल में हुआ हादसा

दक्षिणापथ, धमतरी। शासकीय वाहन पुल से नीचे गिर गया हादसे में दो शिक्षको की मौत हो गई जबकी एक शिक्षक घायल है। जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे जिले के मगरलोड थाना अंतर्गत ग्राम मेघा से बड़ी खबर सामने आई है जहा शासकीय पिकअप वाहन पलटने से दो शिक्षको की मौत हो गई । बताया गया कि शाम करीब साढ़े 5 बजे मगरलोड की ओर से शासकीय पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 02 6062 आ रही थी जिसमे कुरूद आईटीआई कालेज के तीन शिक्षक प्रशिक्षण अधिकारी रतन कुमार बसाक 50 वर्ष, अभिषेक ठाकुर 35 वर्ष औऱ सन्तोष इक्का बैठे हुये थे । यह लोग मगरलोड से प्रशिक्षण देकर वापस कूरुद की ओर लौट रहे थे। इस दौरान जब पिकअप वाहन ग्राम मेघा पुल से गुजर रहा था तब यह हादसा हुआ । अचानक पुल में वाहन पलट गया और पुल से नीचे गिर गया इस हादसे में रतन कुमार और अभिषेक ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकी सन्तोष इक्का बुरी तरह घायल हुये है जिन्हें कूरुद अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया है। ईधर घटना की सूचना के बाद मगरलोड औऱ कूरुद पुलिस मौके पर पहुच गई थी। शवो को बाहर निकाला गया हादसे को लेकर कहा जा रहा है कि ओव्हरटेक करने की वजह से हादसा हुआ है। बहरहाल मगरलोड थाना प्रभारी प्रणाली वैध ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया हादसे में दो शिक्षको की मौत हुई है एक घायल है । घायल को अस्पताल भेजा गया है आगे आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।