अब बाड़ी में होने लगी मूंगफली, सूरजमुखी और मक्का की खेती,

अब बाड़ी में होने लगी मूंगफली, सूरजमुखी और मक्का की खेती,
RO No.12822/158

RO No.12822/158

RO No.12822/158

दक्षिणापथ,दुर्ग। दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा 29 सितम्बर बुधवार को संघ के सभागार में सुबह 11 बजे से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सा अधिकारी, व रोटरी क्लब भिलाई के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में कुल 302 लोगो ने अपनी शुगर बीपी की जांच कराकर लाभान्वित हुए । जिनका शुगर व बीपी लेबल बढ़ा हुआ पाया गया उन्हें उचित चिकित्सा उपचार की सलाह दी गई। शिविर में रोटरी क्लब भिलाई के अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश यादव ,डॉक्टर श्रवण दोनेरिया प्रशानिक अधिकारी खेमलाल वर्मा सहित अन्य लोगो ने अपनी नि:शुल्क सेवाएं दी। शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायाधीश ,अधिवक्ताओ न्यायिक कर्मचारियों ने अपनी जांच करवाई।

संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल सचिव रविशंकर सिंह ने कहा कि अधिवक्ता व न्यायिक परिवार हमारे अधिवक्ता संघ की अमूल्य धरोहर है जिनका स्वास्थ्य की सुरक्षा करना सर्वोपरी है। जिसको ध्यान में रखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया है व 30 सितंबर गुरुवार को जिला चिकित्सालय दुर्ग में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक क्चड्डद्यष्श के सहयोग से अधिवक्ताओ व न्यायिक कर्मचारियों की नि:शुल्क कैंसर की जांच की जाएगी। स्वास्थ शिविर में संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल,सचिव रविशंकर सिंह,उपाध्यक्ष प्रकाश धन्डोरे,पूजा मोंगरी,कोषाध्यक्ष संतोष देवांगन, सह सचिव किशोर यादव ग्रंथालय सचिव आशीष सूर्यवंशी, सांस्कृतिक सचिव रविशंकर मानिकपुरी, मीडिया प्रभारी मो.दानिश परवेज़,अनिल जायसवाल सदस्य अजय शर्मा, आलोक सारस्वत, अमर जैन,विजय सोनकर,बजरंग श्रीवास्तव, किरण गुप्ता सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी मो.दानिश परवेज़ ने दी है।