छत्तीसगढ़ में कुपोषण मुक्ति के प्रयासों को यूनिसेफ ने फिर सराहा

छत्तीसगढ़ में कुपोषण मुक्ति के प्रयासों को यूनिसेफ ने फिर सराहा
दक्षिणापथ, दुर्ग । आध्यात्मिक एवम् सेवा कार्यों में अग्रणी संस्था श्री सत्य साईं सेवा संगठन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ टी रामाराव के दिशानिर्देश में जिलाध्यक्ष रमेश पिल्लै के मार्गदर्शन और समिति के सक्रिय सदस्य दिलीप ठाकुर के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में वजन जाचने की एक मशीन सिविल सर्जन डॉक्टर आरके देवांगन की उपस्थिति में पैथलाजिस्ट डॉ प्रवीण अग्रवाल को प्रदान किया गया । वही दूसरी मशीन मातृत्व और शिशु विभाग में सिविल सर्जन डॉक्टर आरके देवांगन की उपस्थिति में स्त्री रोग चिकित्सक डॉ स्मिता को प्रदान किया गया। इस सेवा एवम् रचनात्मक अवसर पर डॉ बसंत चौरसिया, डॉ विनीता धुर्वे, डॉ रिमपल भाटिया, डॉ कुंती ठाकुर, शोभना सिस्टर, समिति के रमेश पिल्लै, बीपी पांडे, आरके तिवारी, हरिश्चंद ठाकुर, दिलीप ठाकुर, श्रीनिवास राव, रमन गंधर्व और महेंद्र चंद्राकर की गरिमयमय उपस्थिति रही।