धान खरीदी के लिये बोरा के संकट में सरकार के साथ हैं किसान मगर 50% बोरा के लिये दबाव डालकर सहमति लेने को बर्दाश्त नहीं करेंगे - छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन

धान खरीदी के लिये बोरा के संकट में सरकार के साथ हैं किसान मगर 50% बोरा के लिये दबाव डालकर सहमति लेने को बर्दाश्त नहीं करेंगे - छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन
दक्षिणापथ, दुर्ग । भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री व अहिवारा मंडल प्रभारी तेखन सिन्हा का एक दिवसीय मण्डल प्रवास नंदनी नगर और ग्राम नंदिनीखुंदनी में हुआ। जिनका नंदिनीखुंदनी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात नंदिनीनगर में बैठक हुआ। श्री सिन्हा ने अपने उद्बोधन में युवाओं को 2023 विधानसभा के परिपेक्ष्य में कांग्रेस सरकार की विफलताओं को आम जनमानस के सामने रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किए। युवाओ को पार्टी की रीतिनीति और विचारधारा से जोड़ने कार्ययोजना बनाकर अहिवारा मण्डल के प्रत्येक गांव तक पहुचने का आव्हान किये। नंदिनी में भाजयुमो के पदाधिकारियों की बैठक में संगठन के अनेक विषय पर चर्चा हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य आरडी पटेल , ग्राम पंचायत नंदिनीखुंदनी सरपंच वामन साहू, उपसरपंच भूपेंद्र पाल, अनुसूचित जाति प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इंद्रभान पाटील, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रवेश शर्मा, महामंत्री राहुल चंदेल, उपाध्यक्ष डागेंद साहू, शैलेंद्र अग्रवाल, अभिषेक सिंह, अरुण शर्मा, मंत्री मोहन साहू, विशेष साव, राहुल यादव, शेष राम पटेल, शशिकांत सेन, गोपाल पाल, सुमन पटेल, हीरा पटेल, आयुष यादव, जीतू पाल, रवि साहू, बॉबी दिवाकर, समीर यादव, सौरभ चौहान, आकाश यादव, हेमंत साहू, नरसिंह यादव, शिव कुमार पाल, कुश साहू आदि उपस्थित रहे।