गोडसे के वंशजों ने लिखी है स्क्रिप्ट, डायलाग बोल रही है कंगना रनौत : राजेंद्र साहू

गोडसे के वंशजों ने लिखी है स्क्रिप्ट, डायलाग बोल रही है कंगना रनौत : राजेंद्र साहू
दक्षिणापथ, पाटन। सुविख्यात कथावाचक बालयोगी विष्णु अरोड़ा के भागवत पुराण महायज्ञ का भव्य आयोजन ग्राम सेमरी में 2 अप्रैल से किया जा रहा है। भागवत महायज्ञ को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में अच्छा उत्साह व्याप्त है। भागवत पुराण महायज्ञ की तैयारियों में गांव का वर्मा परिवार जुटा हुआ है। रिधेलाल वर्मा, जीवन वर्मा एवं भारत कुमार वर्मा के संयुक्त तत्वाधान में लगातार 9 दिनों तक भागवत भक्ति रस की धारा बहेगी। कथा वाचन हर दिन दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा। कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम सेमरी सहित आसपास के गांवों के लोगों का सहयोग मिल रहा है। आयोजन के बडे स्तर के मद्देनजर लोगो मे अच्छा उत्साह व्याप्त है। ग्राम सेमरी के सरपँच ज्योति गालव, महेंद्र यदु, शत्रुहन, उभय राम,यशवंत, अरुण, महेश कुमार वर्मा, छगन, भुवन यदु,राजेश वर्मा, स तानंद, उपेंद्र यदु कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। श्रीमद भागवत महापुराण के आयोजन में भक्ति धारा का रसपान करने हजारों को संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे, जिनके लिए बड़े व्यापक स्तर पर तैयारी किया जा रहा है। सेमरी के वर्मा परिवार ने क्षेत्र के समस्त लोगो से कार्यक्रम शामिल होने की अपील की है।