उतई पुलिस की कार्यवाही, क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन चोर गिरफ्तार
दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने में आधा घंटा का वक्त लग गया। कार में आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पायाहै। सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस अवनीत सिद्धू ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं रोड पर चलते-चलते अचानक कार में आग लग गई। गाड़ी पूरी तरह जल गई। रजिस्ट्रेशन नंबर से ही कार के मालिक की पहचान हो पाई। फरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। कार में आग लगने की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।