गोभी उगाने वाले हाथ स्लीपर्स का प्रोडक्शन भी कर रहे

गोभी उगाने वाले हाथ स्लीपर्स का प्रोडक्शन भी कर रहे
-उनकी मांग पर अमल होना सपने साकार होने जैसा- ईश्वर राजपूत दक्षिणापथ,दुर्ग। छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने शिवनाथ सौंदर्यीकरण एवं लक्ष्मण झूला निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये की प्रशासकीय राशि स्वीकृत कर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपने वित्तीय बजट में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल को धन्यवाद देते हुए आभार माना है तथा कहां की उनकी मांग पर अमल होना सपने साकार होने जैसा है ।   तत्संबंध में मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि वह महमरा एनीकट निर्माण के समय से ही एकमात्र रूप से समय-समय पर आवाज उठाते आ रहे हैं। उन्होंने शिवनाथ सौंदर्यीकरण को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए सुंदर घाटों का निर्माण, रंगीन फव्वारा, जगमग प्रकाश व्यवस्था, म्यूजिकल फाउंटेन, गार्डन में बैठने हेतु आराम कुर्सी, बच्चों के लिए घुला तथा नौकायान हेतु मोटर बोट पैदल बोट सहित अन्य मांगों को इकलौते उठाते आ रहे हैं फलस्वरूप पूर्व महापौर के कार्यकाल के दौरान शहरवासियों को नौकायान हेतु मोटर बोट, पैदल बोट की सौगात मिली थी। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि वह रायपुर के महादेव घाट पर लक्ष्मण झूला निर्माण के समय से ही दुर्ग में लक्ष्मण झूला की मांग उठाते आ रहे हैं ज्ञात हो कि उनकी इस मांग पर नगर निगम दुर्ग द्वारा भी लक्ष्मण झूला एवं सौंदर्यीकरण हेतु पिछले दो वर्षों से बजट में प्रावधान रखा गया था जो कि ऊंट के मुंह में जीरा जाने के समान था। उनकी इस मांग को समस्त समाचार पत्रों ने अपने अखबार में इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया फलस्वरूप परिणाम सामने हैं। छत्तीसगढ़ मंच के श तुलसी सोनी, दिनेश जैन, विमल तिवारी, संजय खंडेलवाल, अनिल ताम्रकार, गुरमीत सिंग भाटिया, हरीश सोनी, मिथिलेश बंजारे, बाबू भाई ,मनप्रीत सिंग भाटिया, जवाहर सिंह राजपूत, मयंक भारद्वाज, निलेश श्रीवास्तव ,आर के ताम्रकार,दिलीप सिंग सहित अनेक लोगो ने सौंदर्यीकरण एवं लक्ष्मण झूला के लिए 30 करोड़ रुपये राशि की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री विधायक एवं महापौर का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।