तृतीय लिंग समुदाय के लिए पॉलिसी बनाने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

तृतीय लिंग समुदाय के लिए पॉलिसी बनाने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
दक्षिणापथ, बीजापुर। जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली केम्प से 19 अप्रेल को डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा बटालियन की संयुक्त पार्टी गश्त सर्चिंग के लिए कोत्तागुड़ा की ओर रवाना हुई थी । इसी दौरान दोपहर 1 बजे के आसपास कोत्तागुड़ा और पेगड़ापल्ली के बीच (सारकेगुड़ा केम्प से 3 किमी दक्षिण दिशा) में एसटीएफ, कोबरा 210 बटालियन के साथ माओवादियों की मुठभेड़ हो गई । इस मुठभेड़ में कोबरा के जवान प्रधान आरक्षक संजीव कुमार के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसका उपचार जारी है । जवानों की जवाबी कार्यवाही के बाद माओवादियों ने हथियार छोड़ कर भाग खड़े हुए। घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान मौके से हथियार, विष्फोटक, माओवादी साहित्य एवं दैनिक उपयोग के समान बरामद किया गया । इस मुठभेड़ में कुछ माओवादियों के मारे जाने का पुलिस को आशंका है, घटना के बाद माओवादियों द्वारा घायल साथियों को अपने साथ ले जाने में सफल हुए हैं ।