श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ: अविस्मरणीय अकल्पनीय 51 दिवसीय चातुर्मास आराधना, स्मृति पटल में झलक

श्री उवसग्गहरं  पार्श्व  तीर्थ: अविस्मरणीय अकल्पनीय 51 दिवसीय चातुर्मास आराधना, स्मृति पटल में झलक
RO No. 12652/113

RO No. 12652/113

RO No. 12652/113

दक्षिणापथ, अम्बिकापुर। सरगुजा के सरहदी गाँव केरजु में रात 8 बजे तीन नकाबपोशों ने कट्टे की नोक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं व्यवसायी सुरेंद्र अग्रवाल के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। जिस दौरान यह घटना हुई उस दौरान घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं थे केवल महिलाएं थी। डकैतों ने इस मौके का फायदा उठाया और जबरजस्ती दुकान में घुसकर पहले सुरेंद्र अग्रवाल की पत्नी के सिर पर कट्टा अड़ा दिया। इसके बाद उनके गले से सोने की चैन एवं कान की बाली लूटीकर उन्हें अंदर लेकर गया। जहाँ डकैतों ने हथियार के दम पर उनकी बहू के गले से सोने की चैन एवं कान की बाली एवं 50 हजार नगदी से ज्यादा की लूटकर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे वारदात के दौरान दो युवक लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे। वही बाइक सवार तीसरा व्यक्ति बाहर पहरा दे रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक बाहर निकले और बाइक में सवार होकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।