किसानो को डीआमदनी में बढ़ोतरी करने मिलेगा प्रोत्साहन : चिन्हांकित खरीफ फसलें लेने पर प्रति एकड़ 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय, कलेक्टर ने कहा मैदानी अमला फील्ड सर्वे कर प्लान बनाये

किसानो को डीआमदनी में बढ़ोतरी करने मिलेगा प्रोत्साहन :  चिन्हांकित खरीफ फसलें लेने पर प्रति एकड़ 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय,  कलेक्टर ने कहा मैदानी अमला फील्ड सर्वे कर प्लान बनाये
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

मेक्सिको सिटी । सेंट्रल मेक्सिको में गोलीबारी की एक घटना में 19 लोग मारे गए हैं। देश के एटार्नी जनरल के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि स्थानीय समय करीब 10.30 बजे अपराह्न मिचोएकन राज्य के लास टिनाजस शहर में एक उत्सव के लिए एकत्र हुए लोगों पर हमला किया गया। इसकी सूचना अभियोजन कार्यालय को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही क्राइम सीन एंड एक्सपर्ट सर्विसेज यूनिट के कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां उन्हें 19 लोगों के शव मिले जिनमें 16 पुरुष थे और तीन महिलायें थीं। सभी शवों पर गोली मारे जाने के निशान थे। इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बयान के अनुसार गोलीबारी के कारण की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, पश्चिमी मेक्सिको के मिचोआकन स्टेट में मुर्गों की लड़ाई के दौरान 19 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। अचानक हुई वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। मुर्गों की लड़ाई के एक अवैध कंप्टीशन के दौरान कुछ बंदूकधारियों ने गन लहराते हुए वहां मौजूद लोगों को गोलियों से भून डाला। इस हमले का मकसद अभी तक साफ नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि इस वारदात को गैंगवार के चक्कर में अंजाम दिया गया। इस इलाके में कई अपराधिक गिरोह सक्रिय हैं जो दूसरे गैंग वालों पर आए दिन हमला करते हैं। बीते कुछ महीनों में, मेक्सिको में ऐसी वारदातों में इजाफा हुआ है जब बंदूकधारियों ने पार्क, बार और क्लबों पर हमला करके अपना बदला पूरा किया। इस दौरान कई बेगुनाह लोगों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मिचोआकन के सार्वजनिक सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक हिंसा में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।