दुर्ग में हादसा : गैरेज के सामने रखी कार जलकर स्वाहा, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी, लेकिन…

दुर्ग में हादसा : गैरेज के सामने रखी कार जलकर स्वाहा, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी, लेकिन…

दक्षिणापथ. भारत के टी20 विश्‍व कप अभियान का आगाज रविवार को पाकिस्‍तान के खिलाफ होगा। 2007 में पाकिस्‍तान को ही मात देकर पहला T20 वर्ल्‍ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का रेकॉर्ड शानदार है। कुल 33 मैचों में भारत ने 20 मैच जीते हैं। टूर्नमेंट में केवल श्रीलंका का विनिंग पर्सेंटेज (65%) ही भारत (64%) से ज्‍यादा है। इसी शानदार रेकॉर्ड और हालिया आईपीएल में भारतीय क्रिकेटर्स के प्रदर्शन के दम पर सट्टेबाजों की दुनिया में भी भारत फेवरिट है। ऑनलाइन बेटिंग प्‍लेटफॉर्म BET265 और LADBROKES के अनुसार, टीम इंडिया और इंग्‍लैंड ही खिताब के सबसे प्रबल दावेदार हैं।

सट्टेबाजों की नजर में टीम इंडिया ही फेवरिट

  • बुकीज की नजर में भारत ही T20 वर्ल्‍ड कप का खिताब जीतेगा। उसके बाद सबसे ज्‍यादा दांव इंग्‍लैंड पर लगे हैं।
  • बेट365 और लैडब्रोक्‍स के अनुसार, टॉप 7 टीमों में साउथ अफ्रीका के वर्ल्‍ड कप जीतने के चांसेज सबसे कम हैं।
  • लैडब्रोक्‍स ने भारत और इंग्‍लैंड के बाद ऑस्‍ट्रेलिया, पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड को खिताब का बराबर दावेदार बताया है।
  • Bet365 ने भारत और इंग्‍लैंड के बाद वेस्‍टइंडीज और न्‍यूजीलैंड को रखा है। ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड उनके बाद हैं।

T20 वर्ल्‍ड कप्‍स में 700+ रन कूट चुके हैं विराट

  • करीब साढ़े पांच साल बाद होने जा रहे T20 वर्ल्‍ड कप में भारत की मजबूत दावेदारी की कई वजहें हैं।
  • विराट कोहली की यह टीम आक्रामकता, जोश और कभी भी हार न मानने के जज्‍बे से भरी है।
  • एमएस धोनी के रूप में T20 क्रिकेट का सबसे बेहतरीन दिमाग टीम इंडिया के साथ है।
  • भारत को अपना पहला मुकाबला 24 अक्‍टूबर को पाकिस्‍तान से खेलेगा।
  • 31 अक्‍टूबर को न्‍यूजीलैंड से, 3 नवंबर को अफगानिस्‍तान से, 5 नवंबर को स्‍कॉटलैंड से, 8 नवंबर को नामीबिया से मैच होगा।
  • सारे मैच शाम 7.30 शुरू होंगे।
  • पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को खेला जाएगा। फाइनल 14 नवंबर को दुबई में होगा।
  • भारत की ओर से टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उनके नाम पर टूर्नमेंट में 777 रन दर्ज हैं। वहीं, गेंदबाजों की बात करें तो T20 वर्ल्‍ड कप में सबसे बेहतरीन इकनॉमी रेट भुवनेश्‍वर कुमार (5.4) का है।

WI की तरह दो-दो ट्रोफी जीत पाएगी टीम इंडिया?

  • 2007 में पहले T20 वर्ल्‍ड कप से लेकर 2021 तक काफी कुछ बदल गया है।
  • इस बार एक टीम को एक पारी में दो रिव्‍यू मिलेंगे। 10 ओवर्स के बाद ड्रिंक्‍स ब्रेक भी होगा जिससे टीमों को रणनीति में बदलाव का वक्‍त मिलेगा।
  • पहला टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद भारत में टी20 क्रिकेट का नया दौर शुरू हुआ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसा टूनमेंट उसी जीत का नतीजा है। हालांकि इसके बाद हुए पांच वर्ल्‍ड कप्‍स में भारत दोबारा वही कारनामा नहीं दोहरा सका।
  • 2014 के टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत खिताब के बेहद करीब था मगर श्रीलंका ने फाइनल में 6 विकेट से हरा दिया। पिछले दो टी20 वर्ल्‍ड कप्‍स में विराट कोहली का जलवा रहा है।
  • वह T20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में दो बार 'प्‍लेयर ऑफ द सीरीज' चुने जाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्‍होंने पिछले दो वर्ल्‍ड कप्‍स (2014 और 2016) में यह उप‍लब्धि हासिल की।

​T20 वर्ल्‍ड कप के कुछ दिलचस्‍प आंकड़े जानिए

  • 2014 के वर्ल्‍ड कप में विराट कोहली ने 6 मैचों में 319 रन पीट दिए थे। यह एक एडिशन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का वर्ल्‍ड रेकॉर्ड है।
  • किसी टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा विकेट्स लेने का रेकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम है।
  • 2012 टी20 वर्ल्‍ड कप में मेंडिस ने 15 विकेट्स लिए थे। टी20 वर्ल्‍ड कप में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा मैच खेलने का रेकॉर्ड भारत को पहली बार खिताब जिताने वाले एमएस धोनी के नाम है। उन्‍होंने 33 मैचों में भारत की कप्‍तानी की है जिनमें से 64.06% मैच जीते हैं।
  • धोनी के नाम पर विकेटकीपिंग का भी अनूठा रेकॉर्ड है। उन्‍होंने दो बार- 2010 में अफगानिस्‍तान और 2012 में पाकिस्‍तान के खिलाफ चार-चार विकेट लेने में मदद की। वह ऐसा करने वाले इकलौते विकेटकीपर हैं।
  • पाकिस्‍तान के शाहीन अफरीदी के नाम पर टूर्नमेंट में सबसे ज्‍यादा (39) विकेट्स लेने का रेकॉर्ड है। उन्‍होंने 34 मैचों में 23.25 के औसत से विकेट्स लिए हैं।