सोमवार से जनता के लिए खुलेगा ठगड़ाबांध ओवरब्रिज<br>लोनिवि मंत्री व विधायक करेंगे लोकार्पण

सोमवार से जनता के लिए खुलेगा ठगड़ाबांध ओवरब्रिज<br>लोनिवि मंत्री व विधायक करेंगे लोकार्पण
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दक्षिणापथ,नगरी: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के प्रयासों से एवं छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग उपसंभाग नगरी द्वारा दुधावा नगरी बासीन मार्ग (राजमार्ग क्रमांक 06) के 54/8किमी (सोनामगर पुल) जो कि 90-100 वर्ष पुराना था एवं क्षतिग्रस्त हो चुका था। इस मार्ग को पुनः चालू करने हेतु लोक निर्माण विभाग नगरी ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सोनामगर पुल का मरम्मत किया गया है जिससे कि नगरी से विशाखापट्टनम, कांकेर,उड़ीसा ,बस्तर मार्ग फिर से चालू हो चुका है।

साथ ही सोनामगर पुल के नवीन निर्माण हेतु सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव द्वारा उच्चस्तरीय अधिकारियों तक पत्र प्रेषित किया जा चुका है। जल्द ही इस काम की प्रशासकीय स्वीकृति पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ किया जावेगा।

इस मार्ग को पुनः सुचारू रूप से चालू कराने एवं पुल के वैकल्पिक मरमत हेतु छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव कैलाश नाथ प्रजापति,ब्लॉक कांग्रेस नगरी राजेन्द्र सोनी,ब्लॉक कांग्रेस कुकरेल करण चन्द्राकर, ब्लॉक कांग्रेस मगरलोड राजेश साहू,विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग,अख्तर खान,सुरेंद्र धनंजय, श्याम सुंदर सिन्हा,लखन लाल ध्रुव,अब्दुल जब्बार खान,रामभरोस साहू,अमृत लाल नाग,भूषण साहू, कृष्ण कुमार कश्यप,माखन भरेवा,भानेन्द्र ठाकुर, निकेश ठाकुर,कमलेश मिश्रा, राघवेंद्र वर्मा,कैलाश जैन, शकुंतला ठाकुर,वार्ड पार्षद जियाउद्दीन रिज़वी,सुनीता निर्मलकर,जितेंद्र ध्रुव,सोहन चतुर्वेदी, टिकेश्वर ध्रुव, प्रफुल्ल अमतिया, एल्डरमेन भरत निर्मलकर, नरेश छैदेय्या,पेमन स्वर्णबेर, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी,मीना बंजारे,अनवर रजा,सचिन भंसाली, टेश्वर ध्रुव,आसिफ खान,महेंद्र धेनुसेवक, अखिलेश दुबे,वीरेंद्र यादव,राजेन्द्र ठाकुर, भूषण भारती, अय्यूब खान, राम कुमार सरोज, विमला मरकाम, बुधंतीन यादव ,जयंती साहू,रेणुका शर्मा,कुलदीप साहू,आदित्य तिवारी, मनीष तिवारी,सोनू चौहान,तेजेन्द्र भट्ट,ईशु अली, अकरम खान,नदीम अली,सलमान रजा,प्रदीप सोन,सोहेल मंसूरी,सत्यम भट्ट,अंकुश देवांगन,संदीप सोनी एवं सिहावा विधानसभा के समस्त जनता ने आभार व्यक्त किया।