डोमार वर्मा के अनशन पर बैठने से भाजपा में खलबली, आंदोलन स्थल पहुंचकर भाजपा पार्षद दल ने दिया समर्थन

डोमार वर्मा के अनशन पर बैठने से भाजपा में खलबली, आंदोलन स्थल पहुंचकर भाजपा पार्षद दल ने दिया समर्थन
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

-बुनियादी सुविधाओं के लिए मचा हाहाकार, पानी टंकियों में व्याप्त गंदगी से फैल सकती है संक्रामक बीमारी-भाजपा पार्षद दल
दक्षिणापथ, दुर्ग।
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि निगम प्रशासन द्वारा ठगड़ा बांध के लगभग 300 परिवारों को हटाकर बोरसी स्थित गैलेक्सी हाइट एवं सुयश बिल्डकॉन के द्वारा दी गई भूमि में निर्मित प्रधानमंत्री आवास में भेजा गया है। आज नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय पार्षद गायत्री साहू, मंडल अध्यक्ष सतीश समर्थ,भाजपा नेता गुलाब वर्मा ने गैलेक्सी हाइट एवं सुयश बिल्डकॉन साइट में बने प्रधानमंत्री आवास जाकर ठगड़ा बांध के विस्थापित परिवारों से मुलाकात की और पाया कि पेयजल के लिए बनाई टंकियों में बेहद गंदगी है, जिसके पानी को पीने से संक्रामक रोग फैल सकता है और इस बात की सूचना नेता प्रतिपक्ष द्वारा आयुक्त को दी गई तब आयुक्त ने तत्काल ठीक कराने का पुन: आश्वासन दिया ।
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने आगे बताया कि भाजपा पार्षद दल ने आयुक्त से मांग की थी कि पहले मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी ,बिजली ,शौचालय को सुचारू रूप से पूर्ण कर लिया जाए, तब आयुक्त ने भाजपा पार्षद दल को आश्वस्त करते हुए कहा था ,कि पानी, शौचालय इत्यादि चीजों के उपलब्धता लिए मैं व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहूंगा , किंतु आज भी अनेकों ब्लॉकों में पेयजल नहीं है ।सुयश के 24 मकानों के शौचालयों में अभी पानी नहीं आ रहा है । भाजपा पार्षद दल ने आयुक्त को चेतावनी देते हुए कहा कि वह मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखें और लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ता से काम करें ,अन्यथा भाजपा पार्षद दल उग्र आंदोलन करेगी और चुप नहीं बैठेगी भाजपा पार्षद दल ने स्थानीय विधायक अरुण वोरा जी से कहा कि आप का लगातार दौरा करने का और इन जगहों में सुविधा होने का दावा कहां गया ? माननीय विधायक जी भाजपा पार्षद दल आपसे यह मांग करती है कि आप उन गरीबों को पानी और शौचालय जैसे सुविधाओं को उपलब्ध कराएं और संकट के समय में लोगों को भगवान भरोसे छोड़कर दिल्ली पलायन की प्रवृत्ति को छोड़ें।