सोने चांदी के जेवरात समेत चंद घंटे में ही घरा गया चोरी का आरोपी, अंजोरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सोने चांदी के जेवरात समेत चंद घंटे में ही घरा गया चोरी का आरोपी, अंजोरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पिछले 30 साल में इस साल गोल्ड का आगाज सबसे खराब रहा, लेकिन अब सोने की कीमतें एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी हैं। इसकी कीमत ऐसे ही बढ़ती रही तो जल्द पिछला रिकॉर्ड (56254 रुपये प्रति 10 ग्राम) भी तोड़ देगा। कोरोना की दूसरी लहर के बीच इस महीने अबतक सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 1863 रुपये तक चढ़ चुका है। वहीं, चांदी 2700 रुपये महंगी हो चुकी है।

अगर बीते हफ्ते की बात करें तो सोना जहां 101 रुपये चमका है, वहीं चांदी 1041 रुपये टूटी है। जहां तक साल 2021 की बात है तो अब सोने के रेट में गिरावट सिमटकर केवल 1548 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है, जबकि चांदी के भाव में अब तक 3117 रुपये का उछाल आ चुका है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव पिछले साल के ऑल टाइम हाई से 7600 रुपये तक गिर चुका है। वहीं पिछले साल के अपने उच्च भाव से चांदी 5508 रुपये प्रति किलो तक सस्ती चुकी है।

तारीखसोने का शाम का भाव रुपये प्रति 10 ग्रामचांदी का शाम का भाव रुपये प्रति किलोग्राम
28 मई 20214865470500
27 मई 20214881070650
26 मई 20214919571866
25 मई 20214866470814
24 मई 20214867271075
21 मई 20214855371245
30 अप्रैल 20214679167800
31 दिसंबर 20205020267383
7 अगस्त 20205612675013

आईआईएफएल के उपाध्यक्ष (कमोडिटी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि कोरोना संकट के बावजूद भी सोना निवेशकों का पसंदीदा माध्यम बना हुआ है और इसमें लंबी अवधि में तेजी का दौर जारी रहेगा। उनका कहना है कि इस साल दिवाली तक सोना फिर 55 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है। वहीं, केडिया कमोडिटिज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोना 55000 से 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी 68000 से 72000 के बीच रह सकती है।