घर बनाना हुआ आसान,सरिया का रेट हुआ कम

घर बनाना हुआ आसान,सरिया का रेट हुआ कम

रायपुर । भवन निर्माण सामग्री बाजार में इन दिनों मंदी छाई हुई है। इसका असर सरिया की कीमतों में दिखने लगा है। लोहा बाजार में सरिया अपने तीन वर्ष के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है और फैक्ट्रियों में सरिया 52,000 रुपये प्रति टन पहुंच गया है।वहीं रिटेल बाजार में सरिया की कीमते 55,000 रुपये प्रति टन बिक रही है। बीते पखवाड़े भर में ही सरिया की कीमतों में 3000 रुपये प्रति टन की गिरावट आ गई है। क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और गिरावट के आसार बने हुए है,अभी स्थानीय डिमांड के साथ ही बाहरी डिमांड भी नहीं है।कारोबारी सूत्रों का कहना है कि अभी कीमतों में किसी भी प्रकार से तेजी के आसार नहीं है। कारोबारियों का कहना है कि बारिश का मौसम वैसे भवन निर्माण के लिए आफ सीजन ही माना जाता है,लेकिन इस वर्ष तो ज्यादा ही मंदी देखी जा रही है। मालूम हो कि पिछले दिनों लोहा बाजार में सटोरियों का साया बना हुआ था और सटोरिये अपने फायदे-नुकसान के अनुसार कीमतों में उतार-चढ़ाव कर रहे थे। अब बाजार की मंदी के चलते कीमतों में गिरावट बनी हुई है।