ग्राम आमटी में रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन,  रनचिरई को हराकर आमटी बना विजेता.. 

ग्राम आमटी में रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन,  रनचिरई को हराकर आमटी बना विजेता.. 

अंडा। दुर्ग जिले के ग्राम आमटी में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह मैच 12 जुन से शुरु हुआ जिसमे सात जिले की लगभग 64 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे सभी टीमों ने अपना पुरजोर प्रदर्शन किया। मगर यह खेल हार जीत का रहता है जो टीम अच्छा प्रदर्शन कर मैच क्वालिफाइड करती है ज्यादा मैच जीत जाती है तो वह  फाइनल  में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेती है। इसी प्रकार रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में दो बड़ी टीम ने मैच खेला। पहली टीम बालोद जिले ग्राम रनचिरई एवं दूसरी टीम दुर्ग जिले से जुरासिक क्रिकेट क्लब ग्राम आमटी के बीच फाइनल का रोमांचक मैच खेला गया। दोनों टीमों का मैच काफी रोमांचक था जिसमे टीम ग्राम आमटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 6 ओवर में मात्र 33 रनो का पर ऑल आउट हो गई जिसका पीछा करने उतरी ग्राम आमटी ने महज 4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को पार कर आसानी से यह मैच 9 विकेट से फ़ाइनल मैच जीत लिया।  प्रथम इनाम 15 हजार रूपये नगद राशि उपस्तिथ अतिथि द्वारा विजेता टीम  के कप्तान कुलदीप चौधरी को विनर कप प्रदान किया गया। वही उपविजेता टीम रनचिरई के कप्तान को 8 हजार रुपये नगद राशि विनर कप  प्रदान किया गया। तृतीय पुरुस्कार 5000 रूपये ग्राम कोटरा के नाम रहा एवं चतुर्थ पुरुस्कार 3000 रूपये ग्राम सिकोसा के नाम रही। फ़ाइनल मैच के मैन आफ द मैच ग्राम आमटी की तरफ से जयंत पटेल रहे जिन्होंने फाइनल मैच में काफी रन एवं विकेट लेकर यह किताब हासिल किया। 

 पूरे आयोजन के मैच में सर्वाधिक रन बना कर मैन आफ द सीरीज का खिताब ग्राम आमटी से जयंत पटेल ने अपने नाम किया । साथ ही इस प्रतियोगिता में विशेष पुरस्कार के प्रतिभागी बेस्ट बैटसमैन डब्बू सिकोसा , बेस्ट गेंदबाज राहुल रनचिरई , बेस्ट कैच दुष्यन्त कोपारा , बेस्ट विकेट कीपर सोहन आमटी को प्रदान किया गया। मैच अम्पायर डॉ एन के साहू, राजेन्द्र साहू ने किया, पूरे  मैच में सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे। उक्त आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजन समिति को बधाई देते हुये रेवा राम पटेल ने युवाओं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से क्रिकेट खिलाड़ियों को अपना खेल प्रदर्शित करने का मौका मिला। युवाओं द्वारा एक अच्छा आयोजन किया गया। समापन अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ जन जनक निषाद, मानसिंह पटेल सुमरन साहू ने संबोधित करते हुए कहा की खेलो मे प्रतिभागिता करते रहने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। आगे कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए। कार्यक्रम का आभार विशाल राजपुत एवं संचालक खिलेन्द्र यादव ने किया।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप  रेवाराम पटेल, जनक निषाद, डॉ एन के साहू, मानसिंह पटेल,दूजे, सुमरन साहू, केवल साहू, रुषतम, प्रेम,राजू साहू,सोनू,कुणाल,सुनील, पारस, लोकेन्द्र, मुकेश, उपस्थित  सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।