केशव प्रसाद मौर्य ने कहा छत्तीसगढ़ की सरकार भ्रष्ट्राचारियों की सरकार है,इसे उखाड़ फेकना है...
बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा विशाल आम सभा हाई स्कूल के मैदान में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री राम विचार नेताम, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। आम सभा में केशव प्रसाद है मौर्य ने छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचारियों की सरकार है इसे उखाड़ फेंकना है। उन्होंने कहा की डबल इंजन की सरकार यहां बनाना है। जिस प्रकार से परिवर्तन यात्रा में जन सैलाब उमड़ रहा है उससे परिवर्तन निश्चित है।
आमसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राम विचार नेताम को छत्तीसगढ़ मैं आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े अंतर से जीता कर विधानसभा भेजना है। जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में परिवर्तन यात्रा 2017 में निकली थी उस समय मात्र 40 विधायक थे। परंतु चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने आशीर्वाद देते हुए 325 सीटों में परिवर्तित कर दिया इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी परिवर्तन सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि 2014 में गरीबों का मसीहा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने जिन्होंने गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य किया। राजीव गांधी बोला करते थे कि ₹100 हम भेजते हैं तो 15 पैसे पहुंचते हैं परंतु आज नरेंद्र मोदी की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना पूरा करते हुए जो राशि केंद्र से आती है पूरी राशि हितग्राहियों तक उनके खाते में पहुंच रही है। छत्तीसगढ़ की सरकार सोनिया, राहुल एवं प्रियंका के इशारे पर चल रही है। भूपेश बघेल गरीबों के 16 लाख आवास रोकने का कार्य किया है। हमने उत्तर प्रदेश में 54 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए हैं जो यूपी को मिल रहा है वह छत्तीसगढ़ को भी मिल रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार बैरियर का काम करते हुए उसे रोकने का काम कर रही है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ रामलाल का ननिहाल है आप सब राम लला के दर्शन के लिए सादर आमंत्रित हैं। उत्तर प्रदेश में एवं केंद्र में दूसरी पार्टी की सरकार होती तो न धारा 370 खत्म होता नहीं भव्य राम मंदिर बनता। पूर्व मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के साथ में 40 विधानसभा तक जाऊंगा, वनवास खत्म होगा परिवर्तन ऐसा होगा कि इतिहास कायम करेगा। श्री नेताम ने कहा उत्तर प्रदेश की योगी एवं केशव प्रसाद मौर्य की सरकार राम का काम करने के साथ-साथ गरीब कल्याण के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर गांव-गांव में मेरा रजिस्टर पहुंच जाएगा जिसमें समस्याएं आप लिख सकते हैं इस रजिस्टर के आधार पर मैं काम करूंगा। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री दीनानाथ यादव, उपाध्यक्ष राजेश यादव, धीरज सिंह देव, भानु प्रकाश दीक्षित, दिवाकर मुखर्जी, दिलीप सोनी, शैलेश गुप्ता, अश्वनी गुप्ता अजय यादव बलवंत सिंह,अंश सिंह, मंगलम पांडे सहित हजारों की संख्या में लोग आमसभा में उपस्थित रहे।
-जल जीवन मिशन में 30% कमीशन लिया जा रहा है...
केशव प्रसाद मौर्य ने छत्तीसगढ़ में चल रहे जल जीवन मिशन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य में 30% कमिशन की राशि ली जा रही है गरीब से लेकर आमिर तक सब घर तक नल के माध्यम से जल पहुंचने की योजना छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रही है।
-बिहार का चारा घोटाला एवं छत्तीसगढ़ का गोबर घोटला...
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस प्रकार से बिहार में चारा घोटाला हुआ जिसे पूरा देश जानता है उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में घोटाले की लंबी फेहरिस्त है कोयला घोटाला, गोठान घोटाला, भर्ती घोटाला, खनन घोटाला सहित अन्य घोटाले हुए हैं इस घोटाले की सरकार को उखाड़ फेंकना है।
-यूपी के अमवार डेम मुआवजे मिली छत्तीसगढ़ शासन को 70 करोड़ की राशि के घोटाले पर एफआईआर दर्ज होगी लखनऊ में..
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने छत्तीसगढ़ की सीमा से 6 किलोमीटर दूरी पर बन रहे उत्तर प्रदेश के अमवार डेम के डूब से प्रभावितों के पुनर्वास के लिए 70 करोड रुपए की राशि दी गई परंतु उस राशि का न आज तक मुआवजा वितरण हुआ न प्रभावितों के लिए घर बन पाए। जितनी भी राशि मिली सब भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया। मैं उत्तर प्रदेश के सिंचाई सचिव को कमेटी बनाकर भ्रष्टाचार की जांच करते हुए लखनऊ में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।