कांकेर पुलिस ने पकड़ा अंतरजिला शातिर चोर, सील पैक 10 नए मोबाइल, अनेक-चार्जर, हेडफोन, केबल ,ब्लूटूथ स्पीकर, पुराने मोबाइल सहित 107 प्रकार के मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक समान जप्त

कांकेर पुलिस ने पकड़ा अंतरजिला शातिर चोर, सील पैक 10 नए मोबाइल, अनेक-चार्जर, हेडफोन, केबल ,ब्लूटूथ स्पीकर, पुराने मोबाइल सहित 107 प्रकार के मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक समान जप्त
- कोमल जंघेल धरने पर बैठे दक्षिणापथ,खैरागढ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के तहत आज खैरागढ़ विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान मतदान केंद्र 151 शासकीय कन्या शाला का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल का ड्यूटी सुरक्षा कर्मी ने न केवल हाथ पकड़ा अपितु बदसलूकी की जिससे चलते भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघल वहीं जमीन पर बैठकर धरना देना शुरू किये। पोलिंग अधिकारी को जानकारी मिलने पर और जंघेल द्वारा यह बताने पर वे भाजपा प्रत्याशी है उन्हें मतदान केंद्र में प्रवेश दिया गया जिसके चलते आसपास गहमा गहमी का माहौल बन गया। हाथ पकडऩे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की आपत्ति के बाद मतदान केंद्र पर बवाल बच गया। केंद्र प्रभारी द्वारा उक्त जवान को मतदान केंद्र से ड्यूटी पर हटाये जाने के बाद ही जंघेल ने धरना समाप्त किया। कोमल जंघेल ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि वे मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे तब उनके साथ उक्त अप्रत्याशित घटना घटित हुई।